सार

सपा ने उत्तरकाशी की दो विधानसभा सीटों,पुरोला से श्री चयन सिंह और गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा को चुनावी मैदान में उतारा है। देहरादून की धरमपुर सीट से मो. नासिर और कैंट से डॉ. राकेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।
 

देहरादून : उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने प्रत्याशियों  की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। अब तक हुए चार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी है। 

किसे कहां से मिला टिकट
उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट से पंडित विजय बहुगुणा
चमोली की बद्रीनाथ सीट से वीरेंद्र कैरूनी
पिथौरागढ़ की धारचूला सीट से मनोज प्रसाद
अल्‍मोड़ा की द्वाराहाट सीट से गणेश कांडपाल
नैनीताल की हल्द्वानी सीट से सुऐब अहमद
पुरोला से चयन सिंह
देहरादून कैंट से डॉ. राकेश पाठक
धरमपुर सीट से मो. नासिर 
पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर सीट से विपिन बडोनी
पौड़ी से राजेंद्र प्रसाद
श्रीनगर से सुभाष नेगी
चौबट्टाखाल से जय प्रकाश टम्टा
लैंसडौन से संदीर रावत
डीडीहाट से सुरेंद्र सिंह गुरंग
पिथौरागढ़ से रमेश सिंह बिष्ट
गंगोलीहाट से गोपाल दास खुमति
बागेश्वर जिले के कपकोट से हरी राम शास्त्री
बागेश्वर से लक्ष्मी देवी
सल्ट से मुकेंद्र बंगारी
रानीखेत से सुनीता रिखाड़ी
सोमेश्वर से बलवंत आर्य
अल्मोड़ा से अर्जुन सिंह भाकुनी
जागेश्वर से रमेश सनवाल
चंपावत की लोहाघाट सीट से मो. हारुन
ऊधमसिंह नगर की कालाढूंगी सीट से राजेद्र कुमार वालिया
काशीपुर से सरदार बलजिंदर सिंह
बाजपुर से मनीषा
हरिद्वार की रुड़की विधानसभा सीट से राजा त्यागी
थराली से किशोर कुमार
कर्णप्रयाग से गजेंद्र सिंह 

सपा का प्रतिज्ञापत्र
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार सपा मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय जिलों पर फोकस कर रही है। पार्टी ने एक प्रतिज्ञापत्र भी जारी किया है। इसमें प्रशासन, पर्यटन, पुरोहित समाज, शिक्षा और रोजगार की दिशा में कार्य करने की बात कही गई है। इसके अलावा आम जनता की समस्याओं के समाधान को तहसील दिवस की तरह ब्‍लॉक दिवस का आयोजन, पर्यटन को बढ़ाते हुए आय दोगुना करने के लिए कार्य करने का वायदा किया गया है। यही नहीं, सपा ने न्यूनतम पारिवारिक आय की गारंटी भी दी है।

इसे भी पढ़ें-Uttrakhand Election 2022: पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP? नया नारा- ‘अबकी बार 60 पार’, CM धामी ने ये बड़ा ऐलान किया

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: BJP में प्रत्येक सीट पर 3 नामों का पैनल, अंतिम मुहर केंद्रीय संसदीय बोर्ड लगाएगा