सार
पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। केंद्र सरकार ने कुमाऊं जिले में एम्स सैटेलाइट सेंटर खोलने को मंजूरी दी है। धामी ने कहा कि शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम हमने सरकारी नौकरियों में रिक्त 24 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि इस साल जितनी भी प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म हैं उनको हम निशुल्क करेंगे। बहुत से बच्चे जो प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन कोचिंग, किताबें आदि के लिए अगर उनके माता-पिता वहन नहीं कर सकते तो सरकार 50 हजार रुपए उन छात्र-छात्राओं के लिए करेगी। धामी ने कहा कि 15 अगस्त 2021 को घोषणा की गई थी कि हम कक्षा 10 और 12 के छात्रों को मुफ्त टैबलेट देंगे। टैबलेट के लिए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए राज्य में 1 लाख 69 हजार छात्रों को 12,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। सीएम यहां से प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित विकास के 5 साल, नए इरादे- युवा सरकार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। केंद्र सरकार ने कुमाऊं जिले में एम्स सैटेलाइट सेंटर खोलने को मंजूरी दी है। धामी ने कहा कि शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम हमने सरकारी नौकरियों में रिक्त 24 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की। हमारे सारे विभाग के अधिकारियों ने सारे पदों पर नियुक्ति कराई। ऐसे ही पुलिस विभाग की 1,734 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने आज राज्य की 33717 आंगनबाड़ी कार्मिकों को लगभग 24 करोड़ रुपए मानदेय के रूप में और 6.74 करोड़ रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की। इसके अलावा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत 3,067 लाभार्थियों को 92 लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की।
आंगनबाड़ी में सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला तीसरा राज्य उत्तराखंड
मुख्यमंत्री का कहना था कि आंगनबाड़ी कार्मिक संगठनों की लंबे समय से मांग थी, इसे आज पूरा किया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय में क्रमशः 1800, 1500 और 1500 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके बाद उत्तराखंड देश में आंगनबाड़ी कार्मिकों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला तीसरा राज्य हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस संबंध में समीक्षा के बाद कुछ और भी जरूरी निर्णय लिए जाएंगे।
70 विधानसभा में आयोजित किए गए कार्यक्रम
बता दें कि बीते साल सियासी उथल-पुथल के चलते बीजेपी अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के जश्न को सेलिब्रेट नहीं कर पाई थी, लेकिन अब चुनाव में जाने से पहले सरकार ने 5 साल के कार्यकाल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कभी भी आचार संहिता लग सकती है, ऐसे में सरकार ने शुक्रवार को ये कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत सभी 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें संबंधित विधायकों ने अपने कार्यकाल की योजनाओं का लेखा-जोखा रखा और सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से सभी 70 विधानसभाओं से वर्चुअली जुड़े।
प्रदेश में 10 कांग्रेस के विधायक
इस कार्यक्रम के लिए सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम स्थलों पर एलईडी लगाए गए थे। इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। हालांकि, 70 में से 10 विधानसभाओं में कांग्रेस विधायक हैं। इसके अलावा गंगोत्री, कैंट और हल्द्वानी सीट विधायकों के निधन के चलते खाली हैं। सरकार का कहना था कि यदि कार्यक्रम में कांग्रेसी विधायक नहीं आते हैं तो वहां जिला प्रशासन और भाजपा के लोग मौजूद रहेंगे।