सार

KMC चुनाव 2021 कोलकाता में यह गिरफ्तारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चुनाव से पहले इतनी मोटी रकम का बरामद होना कई सवाल खड़े करता है। यह पैसा चुनाव के कारण शहर में लाया गया था? या इसके पीछे कोई और कारण है? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हवाला गैंग का हाथ तो नहीं है। 
 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में नगर निगम चुनाव से 5 दिन पहले एक करोड़ कैश मिलने से राजनीतिक महकमे में हलचल मच गई है। ये कैश महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक युवक के पास से मिले हैं। STF ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। युवक के पास इतने पैसे कहां से आए, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। बता दें कि 19 दिसंबर को नगर निगम का चुनाव होना है। चुनाव में अब मात्र पांच दिन बाकी है। दो दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने आनंदपुर इलाके से लखनऊ ATS की मदद से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में फर्जी वोट और आधार कार्ड बनाने और फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले का खुलासा हुआ था।

कहां से आए पैसे?
KMC चुनाव 2021 कोलकाता में यह गिरफ्तारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चुनाव से पहले इतनी मोटी रकम का बरामद होना कई सवाल खड़े करता है। यह पैसा चुनाव के कारण शहर में लाया गया था? या इसके पीछे कोई और कारण है? पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हवाला गैंग का हाथ तो नहीं है। आरोपी को पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने ले जाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान प्रीतम पाल के रूप में हुई है। वह महेशतला के रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस बात का स्पष्टीकरण नहीं दे सका कि वह इतनी बड़ी रकम क्यों लेकर जा रहा था। 

पुलिस अलर्ट, चैकिंग बढ़ाई गई
दरअसल, निगम चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है। थानों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी गई है कि मतदान में बेहिसाब धन का उपयोग न किया जाए। इसी की जांच के दौरान पुलिस पार्क स्ट्रीट पर इलाके में गश्त कर रही थी। वहां संदिग्ध की तलाशी ली गई और उसके पास से एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने और ज्यादा सतर्कता बढ़ा दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से जब्त नोट 2 हजार और 500 रुपये के नोट से मैच करता है। बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कई इलाकों को संवेदनशील घोषित किया है और उन पर लगातार नजर रख रही है।

इसे भी पढ़ें-SHOCKING: 5वीं क्लास की बच्ची ने क्राइम सीरियल देखते हुए लगा ली फांसी, माता-पिता ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी

इसे भी पढ़ें-Shocking: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए नाबालिग लड़के ने 12 साल के भाई की हत्या की, फिर शव गाड़ दिया