सार
गुजरात में अवैध संबंधों को लेकर अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर नजर रखने के लिए ऑफिस में CCTV कैमरे लगवा दिए।
अहमदाबाद (गुजरात). कहते हैं कि हर मर्ज की दवा है, लेकिन शक का कोई इलाज नहीं है। ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों पर शक हुआ तो उसने ऑफिस में CCTV कैमरे लगवा दिए।
पति वकील तो पत्नी करती है चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना अहमदाबाद शहर में शुक्रवार के दिन सामने आई है। जहां पेशे से वकील युवक ने सोला हाई कोर्ट पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने शिकायत में कहा- मेरी बीवी का किसी और से अवैध संबंध हैं। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझको और मेरी मां के साथ मारपीट की।
पत्नी के अपने बिजनस पार्टनर के साथ हैं अवैध संबंध
पिछले 6 महीने से पति-पत्नी एक ही जगह ऑफिस लेकर काम कर रहे हैं। जहां युवक वकालात का काम संभालता है तो युवती वहीं अपने बिजनस पार्टनर के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करती है। वकील ने कहा- मुझे अपने स्टाफ से पता चला था कि पत्नी और एक बिजनस पार्टनर के बीच अफेयर है। जब मैं दफ्तर से बाहर रहता हूं उस दौरान उसका पार्टनर पत्नी से मिलने आता है। इसलिए मैंने दोनों पर कड़ी नजर रखने के लिए CCTV कैमरे लगवाए हैं।
2007 में की थी दोनों ने शादी...
वकील ने अपनी एफआईआर में कहा- साल 2007 में उसने पुणे की एक सीए युवती के साथ शादी की थी। जिसके बाद से हम दोनों अहमदाबाद सिटी में सेटल हो गए। में पति वकालत करने लगा और महिला ने एक सीए फर्म में काम शुरू कर दिया। लेकिन इसी दौरान पत्नी की दोस्ती एक युवक के साथ हो गई। जहां दोनों ने मिलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट का शुरु कर दिया। लेकिन दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। यह बात में ही नहीं मेरे ऑफिस के बाकी के लोग भी चर्चा करते हैं। जब शुक्रवार को मैंने घर जाकर पत्नी से उसके बिजनस पार्टनर के बारे में बात की तो वह गुस्सा करने लगी। देखते ही देखते पहले उसने मुझको जमकर पीटा, फिर मेरी मां का गला भी दबाने लगी। उसने हम दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी है।