सार
एक दिल दहला देने वाला मामला मोहाली में सामने आया है। जहां मां-बेटे दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एक दुकान पर जा रहे थे। लेकिन,अगले ही पल एक हादसा हो गया और मासूम बच्चे की मौत हो गई।
मोहाली. बच्चों की जिद कभी-कभी हादसे का रूप ले लेती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मोहाली में सामने आया है। जहां 4 साल के बेटे ने अपनी मां के साथ दुकान जाने की जिद की। मां-बेटे दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चल दिए। लेकिन अगले ही पल एक हादसा हो गया और मासूम की मौत हो गई।
मां का हाथ छोड़ा और हो गया हादसा
दरअसल, दर्दनाक घटना बुधवार के दिन मोहाली में हुई। जब मासूम सौरव अपनी मां के साथ जा रहा था। लेकिन जैसे ही उसने हाथ छोड़ा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कोडा कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। आनन-फानन में कार का ड्राइवर सौरव को अस्पताल लेकर गया लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मां ने पीछे मुड़कर देखा तो बेटे की लाश पड़ी थी
बच्चे की मां उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते हुए बोली- सौरभ तीनों भाई-बहन में सबसे ज्यादा चंचल था। अक्सर मेरे साथ कहीं भी जाने की जिद करता था। लेकिन मुझे क्या पता था आज यही जिद उसको मुझसे दूर कर देगी। मैं पास वाली दुकान पर सामान लेने गई थी। उसने मेरा हाथ छोड़ दिया। अगले ही पल मैंने पीछे मुड़कर देखा थो वह एक कार के नीचे था।
चश्मदीदों ने बताया- कैसे हुआ हादसा
वहीं हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि कार चालक की इस हादसे में कोई गलती नहीं है। हम लोगों ने देखा कि बच्चा गलत साइड से अचानक बीच सड़क पर आ गया। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। उसने ब्रेक लगाने की भी कोशिश की, लेकिन वो टायर के नीचे आ गया।