सार
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। शनिवार को निकाले आदेश के मुताबिक राज्य के 32 IAS अफसरों को इधर से उधर किया है। वहीं सीनियर अधिकारी आइपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर का नाम भी शामिल हैं।
चंडीगढ़. पिछले कुछ दिन से पंजाब में आईपीएस और पुलिस अफसरों का तबादला जारी है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 32 IAS अफसर बदल दिए। जिसमें सीनियर अधिकारी आइपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर का नाम भी शामिल हैं। जिनको लेकर आप सरकार इस कदर कन्फ्यूज है कि 10 दिन के अंदर उनका तीन बार तबादला कर दिया गया है।
ऐसे 10 दिन में हुए तीन बार हुआ तबादला
दरअसल, गुरप्रीत सिंह भुल्लर 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। जिनका सबसे पहले तबादला 7 अप्रैल को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में किया था। इसके एक सप्ताह बाद 15 अप्रैल को उन्हें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से बदलकर रोपड़ रेंज का डीआईडी नियुक्त कर दिया गया। अब एक बार फिर शनिवार को हुए ट्रांसफर के आदेश में भुल्लर को रोपड़ रेंज के DIG का अतिरिक्त चार्ज दिया है। इस तरह से मान सरकार ने दस दिन में उनका तीन बार तबादला कर दिया।
हर सरकार के चहेते रहे हैं गुरप्रीत सिंह भुल्ल
आइपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर पंजाब में बड़े-बड़े पदों पर तैनात रहे हैं। उनको बेहतरीन तालमेल और पब्लिक नेटवर्क के लिए भी जाना जाता है। वह पंजाब में सरकार कांग्रेस हो या फिर आकली सरकार वह हमेशा ही दोनों पार्टियों के चहेते रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी सरकार के वह चहेते अधिकारी बन गए हैं। तभी सीएम मान ने उनको गैंगस्टरों के खात्मा करने के लिए चुना है।
152 करोड़ रूपए के मालिक भुल्लर
बता दें कि आइपीएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर देश के अमीर IPS अफसरों में शुमार हैं। वह अधिकारियों को लेकर पंजाब के करोड़पति क्लब में टॉप पर हैं। वह 2016 में जारी की होम मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक उनके पास उस समय 152 करोड़ रूपए की संपत्ति बताई गई थी। जिसमें 8 आवासीय, 4 कृषि और 3 प्लॉट शामिल थे। भुल्लर का दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित है 1500 वर्ग यार्ड का एक प्लॉट दिल्ली के पॉश इलाके में है। इस दौरान वह मोहाली में 2009-13 के बीच और 2015 से अब तक वहां एसएसपी पद पर थे।