सार

दिल दहला देने वाला यह एक्सीडेंट पंजाब से सामने आया है। जहां पलक झपकते ही एक परिवार मौत के मुंह में समा गया। चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी समेत तीनों लोग टैंकर में करीब 100 मीटर तक घसीटते चले गए। लोगों ने मां-बेटी और दो साल के शवों की हालत देख अपनी आंखें बंद कर  लीं।

जालंधर (पंजाब). लॉकडाउन के चलते सड़कों पर कम वाहन दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजदू भी रोज कहीं ना कहीं से दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट पंजाब में हुआ। जहां पलक झपकते एक परिवार मौत के मुंह में समा गया।

पलक झपकते ही मां-बेटी और बेटे की दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मंगलवार शाम जालंधर जिले के मलसियां गांव में हुआ। जहां बिंदर गांव के रहने वाली एक महिला अपनी बेटी अंजलि और उसके दो साल के बेटे गुरनूर के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेल टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई।

मासूम का सिर हो गया चकनाचूर
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी समेत तीनों लोग करीब 100 मीटर तक घिसटते चले गए। तीनों के शव बुरी तरह से कुचल गए थे, उनके शरीर से खून बह रहा था। दो साल के मासूम का सिर चकनाचूर हो गया था। एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजदू लोगों ने शवों को देखकर अपनी आंखें बंद कर लीं। पुलिस ने तेल टैंकर के ड्राइवर विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।