सार
पुलिस ने पंजाब के आदमपुर के पास छापेमारी कर पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पंजाब और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़(Punjab). पुलिस ने पंजाब के आदमपुर के पास छापेमारी कर पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पंजाब और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन गैंगस्टरों ने फायरिंग की। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इनसे पुलिस ने आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली और पंजाब पुलिस द्वारा वांछित 5 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली की पांचो शातिर एक आदमपुर-भोगपुर मार्ग पर गांव चक्क झंडु में इकट्ठा हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बाद मंगलवार की सुबह छह बजे से ही गांव और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया । पुलिस आने की सूचना मिलते ही अपराधी गन्ने के खेत में जा छिपे। जब काफी देर तक पुलिस उन्हें नहीं खोज पाई तो ड्रोन कैमरे की मदद ली गई। जिसके बाद एक घने गन्ने के खेत में ड्रोन कैमरे में पांचो आधुनिक हथियारों के साथ दिखाई दिए।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के एक घर में करीब छह गैंगस्टर छिपे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने गांव के गन्ने के खेतों की घेराबंदी की और और मुख्यमार्गों से जुड़ी गांव की सड़कों पर नाकबंदी कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गैंगस्टरों को पहले सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन गैंगस्टरों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसके बाद गैंगस्टर गन्ने के खेतों में छिप गए। पुलिस ने ड्रोन के जरिए इन गैंगस्टरों को लोकेट कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इनमें से दो गैंगस्टर दिल्ली पुलिस द्वारा वांटेड थे। दिल्ली पुलिस को भी इन गैंगस्टरों के पंजाब में छिपे होने का अंदेशा था।