सार
नवजोत सिंह सिद्धू कौर ने अपने पति और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि सिद्धू जी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जो अभी तक नहीं मिली है। जिससे वह राज्य की जनता की ठीक से मदद कर सकें।
अमृतसर (पंजाब). काफी समय बाद पंजाब के पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आज चाय पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मेरे पति राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ की नौकरी तक छोड़ दी।
पंजाब के लिए सिद्धू ने छोड़ी करोड़ों की नौकरी
दरअसल, बुधवार दोपहर को पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कौर ने कहा कि मेरे पति कोई पद नहीं चाहते बल्कि राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं। उनकी जीवन का मकसद पंजाब के लोगों की मदद करना। इसके लिए उन्होंने करोड़ों की नौकरी तक छोड़ दी। पंजाब के भले के लिए सिद्धू को जो भी सही लगेगा, वे वही करेंगे। अगर उनको पद का शौक होता तो कहीं और जाते कम से कम केंद्र की सरकार में मंत्री होते।
पति और मुख्यमंत्री की मुलाकात से पहले सामने आई ये बात
नवजोत सिंह सिद्धू कौर ने अपने पति और मुख्यमंत्री के बीच होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि सिद्धू जी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जो अभी तक नहीं मिली है। जिससे वह राज्य की जनता की ठीक से मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनको दो साल से मिलने वाली थी, जो अभी तक नहीं मिली।
सिद्धू की पत्नी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू विधायक रह चुकी हैं। हाल ही में उन्हें कैप्टन सरकार ने आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब विमन विंग की प्रधान नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने मीडिया से बात कर शेयर की। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे वह ईमानदारी से निभाती हैं। वह अपने पति की तरह हमेशा से पंजाब की जनता की सेवा करना चाहती हैं।