सार


अमृतसर में 31 दिसंबर की आधी रात रेस्टोरेंट में मारपीट का शिकार शख्स ने तीसरे दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। खाना मांगने के विवाद में बाउंसरों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।
 

अमृतसर, पंजाब. नये साल का जश्न मनाने अपने दो दोस्तों के संग एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे एक शख्स को वहां बाउंसरों ने इतना मारा कि तीसरे दिन मौत हो गई। बुकिंग के बावजूद रेस्टोरेंट ने टाइम खत्म होने की बात कहकर खाना देने से मना कर दिया था। इसके बाद मामूली कहानसुनी के बाद रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने उसे बेरहमी से पीटा था। मृतक हरजीत सिंह राजा की मौत के बाद पुलिस ने बाउंसरों के अलावा रेस्टोरेंट के मालिक अमर खुराना के खिलाफ FIR दर्ज की है। घटना 31 दिसंबर की रात 2.30 बजे हुई थी। इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया था।


खाना खत्म होने का कहकर ऑर्डर कैंसल किया था
हरमीत सिंह ने बताया कि उसका भाई नवदीप नये साल की पार्टी मनाने अपने दोस्तों हरजीत सिंह राणा और करण के साथ रणजीत एवेन्यू पहुंचा था। इन्होंने रेस्टोरेंट सोशल हाइट्स से खाने के पास लिए थे। रात 12.30 बजे पार्टी खत्म होने के बाद तीनों रात 2.30 बजे रेस्टोरेंट पहुंचे। लेकिन स्टाफ ने रेस्टोरेंट बंद होने का बोलकर खाना देने से मना कर दिया। उनसे कहा गया कि खाना खत्म हो चुका है। इस पर नवदीप और उसके दोस्तों की स्टाफ से बहस होने लगी। इससे गुस्से में आकर बाउंसर हैप्पी और दया ने तीनों पर हमला कर दिया। इसमें हरदीप को बुरी तरह पीटा गया। इसी दौरान एक आरोपी ने हरदीप के सिर में लोहे की रॉड दे मारी। इस हमले में बुरी तरह घायल हरदीप को फौरन हास्पिटल ले जाया गया। वहां तीसरे दिन उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज न करने पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। बाद में पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक अमर खुराना और उनके बेटे रोबी खुराना के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली।


बेटा पूछता है कि पापा क्या अब कभी नहीं लौटेंगे
हरदीप की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हरदीप की 7 साल पहले शादी हुई थी। उसके एक 4 साल का बेटा है। घटना के बाद से बेटा गुमसुम है। वो मां से बार-बार यही पूछता है कि क्या पापा अब कभी नहीं लौटेंगे। पिता मक्खन सिंह ने बताया कि उनका बेटा नंबर प्लेट बनाने का काम करता था। वही पूरे घर की जिम्मेदारी उठा रहा था। बाउंसरों की गुंडागर्दी ने उसका परिवार उजाड़ दिया।