सार

भगवंत मान ने वह कमाल कर दिया, जिसने पंजाब की राजनीति को बदल कर रख दिया है। अभी तक पंजाब की राजनीति अकाली दल और कांग्रेस के इर्द गिर्द घूमती थी। यह पहला मौका है, जब तीसरी पार्टी आप  ने पंजाब की सत्ता की कुर्सी हासिल की है।

चंडीगढ़. भगवंत मान (cm bhagwant mann) ने वह कमाल कर दिया, जिसने पंजाब की राजनीति को बदल कर रख दिया है। अभी तक पंजाब की राजनीति अकाली दल और कांग्रेस के इर्द गिर्द घूमती थी। यह पहला मौका है, जब तीसरी पार्टी आप  ने पंजाब की सत्ता की कुर्सी हासिल की है। आप की प्रचंड जीत का श्रेय बहुत हद तक भगवंत मान को जाता है। उनके मन में राजनीति की ललक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब साथ रहने को लेकर उनका अपनी पत्नी इंद्रजीत कौर से विवाद हो गया। क्योंकि उनकी पत्नी अमेरिका में रहती है। वह मान के साथ पंजाब में आकर रहना नहीं चाहती थी।

पंजाब के सीएम मान ने साफ कह दिया था वो पंजाब नहीं छोड़ेंगे
मान इस बात पर अड़े थे कि वह पंजाब नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि उन्हें पंजाब की राजनीति में बदलाव लाना है। इसलिए वह पत्नी को पंजाब में संगरूर में आकर रहने के लिए मनाते रहे। लेकिन मान की मनोव्वल काम नहीं आई। पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही। आखिर में दोनो ने तलाक लेने का फैसला कर लिया।

मान से तलाक के बाद अमेरिका रहने लगीं पत्नी
भगवत मान और उनकी पत्नी ने 21 मार्च 2015 को तलाक की अर्जी दायर की। मजे की बात यह रही कि भगवंत मान और उनकी पत्नी के बीच तलाक लेते वक्त भी संबंध मधुर रहे। वह तब एक ही कार में सवार होकर डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंचे। वहां एक ही पेन से दोनो ने तलाक के पेपर साइन किए। दोनो ने हिंदू मैरेज एक्ट की धारा 13 बी के तहत तलाक लिया था। जिस वक्त दोनो ने तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू की, उस वक्त उनके बच्चों की उम्र बेटी 14 साल तो बेटा दस साल का था। आपसी सहमति से यह भी तय हुआ कि दोनो बच्चे माता के पास अमेरिका में रहेंगे।

अमेरिका से पंजाब आए मान के बच्चे
आज भगवंत मान के पंजाब के सीएम तोर पर शपथ ग्रहण समारोह में उनके दोनों बच्चे विशेष तौर पर अमेरिका से पंजाब आए हैं। उनकी पत्नी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बोला कि मेरे बच्चे मान के सीएम सीएम बनने पर बहुत खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि मान पंजाब के सीएम बने हैं, यह उनके लिए भी बहुत खुशी की बात है। वह हमेशा मान के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। आगे भी करती रहेगी।

पत्नी ने कहा-हम एक हैं, बस फिजिकल दूरी है...
उनकी पत्नी इंद्रप्रीत कौर लुधियना के बरेवाल गांव की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि वह बच्चों की पढ़ाई की वजह से अमेरिका में हैं। हमारा तलाक हो गया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच में कोई विवाद है। यह बस फिजिकल दूरी है। हम एक दूसरे की बेहतरी के लिए हमेशा प्रार्थना करते रहे हैं।

इंटरव्यू में खोले थे तलाक के पीछे के राज
बता दे कि तलाक के बाद भगवंत मान ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे अपने दो परिवारों में से किसी एक को चुनना था। मैंने पंजाब को चुना। वह चाहती थीं कि मैं उनके साथ अमेरिका चला जाऊं, लेकिन मैंने वहां जाने से इंकार कर दिया। वहीं उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर ने बताया कि मान राजनीति के चलले अपने परिवार और बच्चों को समय नहीं दे पा रहे थे। मैंने उनसे कहा था कि आप मेरे साथ अमेरिका चलो, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद हम लोगों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।