सार
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में 58 नई सरकारी बसों की शुरुआत की। यह बसें उद्घाटन के लिए CM के घर मोहाली लाई गई थीं। यहां CM चन्नी ने खुद बस की ड्राइविंग सीट संभाली और उसे चलाकर ले गए। उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी थे।
अमृतसर. पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) हो सकते हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। खासकर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए एक के बाद एक लोकलुभावन घोषणाएं करने में लगी हुई है। अब तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (cm charanjit singh channi) बस के ड्राइवर बन गए हैं। बुधवार को सीएम ने राज्य के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा देने का एलान किया है।
सीएम चन्नी खुद रोडवेज चलाकर पहुंचे
दरअसल, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में 58 नई सरकारी बसों की शुरुआत की। यह बसें उद्घाटन के लिए CM के घर मोहाली लाई गई थीं। यहां CM चन्नी ने खुद बस की ड्राइविंग सीट संभाली और उसे चलाकर ले गए। उनके साथ ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी थे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अब सरकारी के साथ प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को भी मुफ्त बस पास की सुविधा मिलेगी।
पंजाब सरकार ने 3 महीने में 842 बसें खरीदी
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार ने 3 महीने में ही 842 बसें नई खरीदी हैं। जिस पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं हम 100 से ज्यादा बसों को रेनोवेट कर अपग्रेड कर रहे हैं। अब पंजाब के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे सभी स्टूडेंट मुफ्त में सरकार की तरफ से चलाई जा रहीं बसों में बैठकर कॉलेज जाएंगे। जल्द ही इन विद्यार्थियों के फ्री पास बनेंगे। जिसका लाभ सभी स्टूडेंट को मिलेगा।
मैं सब काम कर लेता हूं..बस भी चला लेता हूं: सीएम चन्नी
मुख्यमंत्री ने मुफ्त बसों का ऐलान करते हुए कहा कि पहले केवल महिलाओं को निशुल्क बस सफर की सुविधा मिलती थी, लेकिन आज से सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को यह सुविधा प्रदान कर दी गई है, ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई कालेज दूर होने के कारण बीच में न छोड़नी पड़े। साथ ही सीएम ने बस चलाने वाले सवाल पर कहा-कुछ लोग मुझे कहते हैं कि मैं सब काम कर लेता हूं तो मैं उन्हें बता देता हूं कि मैं बस भी चला लेता हूं।