सार
आईएमए पंजाब ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वीसी राज बहादुर को गंदे बिस्तर पर लिटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा की निंदा की है। राज बहादुर ने घटना से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है।
चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jouramajra) बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएफयूएचएस) के कुलपति को अस्पताल के गंदे गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर करने के चलते विवाद में घिर गए हैं। वीसी राज बहादुर ने इस घटना से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उन्हें सेवा से मुक्त किया जाए।
इस घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना हो रही है। आईएमए ने मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक कार्रवाई की निंदा की है। आईएमए पंजाब ने वीसी के साथ हुई घटना पर दुख जताया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. परमजीत मान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने वीसी को बेड पर लेटने के लिए मजबूर कर उनका अपमान किया है। वीसी के प्रति मंत्री का अपमानजनक व्यवहार विशेष रूप से महान पेशे और सामान्य रूप से समाज पर एक अभिशाप से कम नहीं है।
IMA ने की बिना शर्त माफी और इस्तीफे की मांग
आईएमए (Indian Medical Association) ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से उनके दुर्व्यवहार के लिए तत्काल बिना शर्त माफी और इस्तीफे की मांग की है। आईएमए ने पंजाब के मुख्यमंत्री से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने और मंत्री के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है। आईएमए ने कहा कि वे मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। यह सिर्फ संबंधित वीसी का नहीं बल्कि भारत के सभी स्वास्थ्यकर्मियों का अपमान है। आईएमए ने मंत्री से भविष्य में इस तरह के व्यवहार से परहेज करने के लिए कहा है। आईएमए ने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने पर वह चिकित्सा बिरादरी के गौरव और प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा।
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा की है। एसोसिएशन ने इसे तालीबानी कार्रवाई कहा है। एसोसिएशन ने कहा कि मंत्री जिस तरह डॉक्टरों के साथ व्यवहार कर रहे हैं उसे देख पता चलता है कि ऐसे व्यक्ति के हाथ में ताकत आ गई है, जो इसके लायक नहीं है। यह पंजाब में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के लिए काला दिन है।
क्या है मामला?
घटना शुक्रवार की है। मंत्री फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर रहे थे। घटना की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें दिखाया गया कि मंत्री ने अस्पताल के त्वचा विभाग के अंदर गद्दे की "क्षतिग्रस्त और गंदी स्थिति" की ओर इशारा करते हुए वीसी राज बहादुर के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें उसी गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें- वाइस चांसलर को पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर ने गंदे बिस्तर में लिटाया, अस्पताल पहुंचे मंत्री ने जमकर लगाई क्लास
वीडियो में बहादुर मंत्री को समझाते हुए दिख रहे हैं कि वह सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इसपर आप नेता ने पलटवार किया कि सब कुछ आपके हाथ में है। घटना के बाद बहादुर ने सीएम भगवंत मान से कहा कि इस तरह के माहौल में वह काम नहीं कर सकते। बहादुर ने सीएम से उन्हें अपने कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें- 13 साल के लड़के पर पिटबुल ने किया हमला, चबा गया कान, साथ मौजूद पिता ने किसी तरह बचाई जान