सार
प्रधानमंत्री फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, फिरोजपुर में PGI सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
चंडीगढ़ : पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब (Punjab) के दौरे पर रहेंगे। वे फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, फिरोजपुर में PGI सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसकी जानकारी PMO की तरफ से दी गई है।
PGI सैटेलाइट सेंटर की सौगात
फिरोजपुर में PGI का सैटेलाइट सेंटर बनने से आसपास की आबादी को अपने घर के नजदीक उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। 490 करोड़ की यह योजना 2024 में पूरी होनी है। इस सेंटर में सभी विभागों के विशेषज्ञ परामर्श देंगे। ओपीडी संचालन के साथ 100 बेड के इनडोर की भी व्यवस्था होगी। पीएम के कार्यक्रम की स्वीकृति मिलने के बाद पंजाब प्रशासन के साथ बैठक कर कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। PGI के फिरोजपुर सैटेलाइट सेंटर को 2019 में स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 2020 में भूमि अधिग्रहण कर उसकी बाउंड्री वॉल का कार्य पूरा करवाया जा चुका है। वहीं, PGI ने इसके लिए कार्यदाई संस्था भी नामित कर दी है। कुमार गौरव ने बताया कि सेंटर के भवन निर्माण के बाद विशेषज्ञों की तैनाती भारत सरकार की ओर से की जाएगी।
मोदी के साथ मंच पर दिखेंगे कैप्टन
बता दें कि पंजाब में भाजपा (BJP) इस बार पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। फिरोजपुर में होने वाली रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भाजपा के मंच पर दिखेंगे। इसके अलावा शिअद संयुक्त के नेता सुखदेव ढींढसा भी रैली का हिस्सा होंगे। भाजपा पहली बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, इसलिए उन पर यहां भीड़ जुटाने का भारी दबाव होना तय है। इसी वजह से सभी बड़े नेताओं को भीड़ इकट्ठी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुखबीर सिंह बादल के क्षेत्र का दौरा
SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जो फिरोजपुर के सांसद भी हैं, ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि अप्रैल 2021 में बैसाखी के दिन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। जिसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं
इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : नवजोत सिद्धू का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं को देंगे हर महीने दो हजार रुपए
इसे भी पढ़ें-पंजाब कांग्रेस में नई दरार, रंधावा बोले- जबसे मैं गृह मंत्री बना तब से सिद्धू मुझसे नाराज हैं