सार
जब भगवंत मान पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ ले रहे थे, तो अमेरिका से बकायदा से पुत्र दिलशान व बेटी सीरत कौर अपने पिता के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंचे हैं। वह पीला दुपट्टा डाल कर कार्यक्रम में आए।
चंडीगढ़. भले ही भगवंत मान का अपनी पत्नी से तलाक हो गया हो, लेकिन अपनी फैमिली के प्रति इमोशनल अटैचमेंट बरकरार है। आज जब भगवंत मान पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ ले रहे थे, तो अमेरिका से बकायदा से पुत्र दिलशान व बेटी सीरत कौर अपने पिता के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंचे हैं। वह खटखड़कला में बसंती चुनरी पहने हुए थे। भगंवत मान ने पंजाब के लोगों से आग्रह किया था कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेल समर्थक पीली पगड़ी पहने, जबकि महिलाओं से आग्रह किया था कि वह पीला दुपट्टा डाल कर कार्यक्रम में आए।
पंजाब के सीएम के बच्चे भी बसंती रंग में दिखे
भगवंत मान की इस अपील का असर भी नजर आया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पीले रंग से रंगे हुए नजर आए। यहां तक की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ साथ कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली सरकार के मंत्री भी पीली पगड़ी पहने हुए थे। खास बात यह रही कि मान के बच्चे भी पीले रंग के दुपट्टे में नजर आए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने अपने पापा के साथ जम कर फोटो खिंचवाए। बच्चों को देख कर मान काफी खुश थे। क्योंकि काफी दिनों के बाद उनके बच्चे भारत आए हैं। भगवंत मान का अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था। वह भगवंत मान से अलग रहती है। दोनो बेटे भी माता के साथ अमेरिका में रह रहे हैं। लेकिन इस बार जब भगवंत मान पंजाब के सीएम चुने गए तो मौके को खास बनाने के लिए उनके बच्चे विशेष तौर पर भारत आए।
बच्चों को लेकर इमोशनल हो जाते हैं सीए मान
बता दें कि पंजाब के सीएम मान अक्सर अपने बच्चों को लेकर इमोशनल हो जाते हैं। इसका जिक्र वह कई बार कर चुके हैं। पत्नी से तलाक पर वह कहते हैं कि उनके पास दो परिवार, एक पंजाब दूसरा पत्नी और बच्चे है, उनके सामने एक परिवार के साथ रहने की चुनौती थी, इसलिए उन्होंने पंजाब को चुना। क्योंकि वह पंजाब में बदलाव करना चाहते हैं। मान का पत्नी के साथ भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन उनके संबंधों में खटास नहीं है। उन्होंने तलाक भी आपसी सहमति से लिया। इसके बाद एक दूसरे के बारे में कभी कोई टिप्पणी भी नहीं की है।