सार

पंजाब में अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक किसान अपने खेत में पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए।

जालंधर (पंजाब). कभी-कभी लोग संगीत की धुन में इस खदर खो जाते हैं कि उनको आसपास का कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसा ही अनोखा मामला पंजाब में सामने आया है, जहां एक किसान अपने खेत में काम करते वक्त पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए।

सोशल मीडिया पर हीरो बन गया ये किसान
दरअसल, यह वायरल वीडियो पंजाब के किसी खेता का है, जिसमें किसान फसलों पर दवा का छिड़काव कर रहा था। वहीं उसके पीछे खड़े ट्रैक्‍टर में पंजाबी गाना बज रहा था। जिसकी धुन पर वह अपने आपको डांस करने से नहीं रोक पाया और थिरकने लगा। वहीं पास खड़े दूसरे किसानों ने इस वीडियो को शूट कर दिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

डांस में इतना खोया कि उसे कुछ याद नहीं रहा
किसान के आसपास खड़े अन्य लोग उसको डांस के लिए प्रात्‍साहित करते रहे। किसान बीच बीच में अपने ऊपर पानी का फव्‍वारा ऊपर करते डांस करता रहा। वह इतना खोया हुआ था, जैसे उसको कोई बड़ी सफलता मिली हो। जब लोगों ने उससे पूछा क्या बात है, क्यों इतने खुश हो रहे हो। तो कहने लगा कि आज मस्ती करने का मन किया तो करने लगा।

सहवाग ने कहा-दिल खुश कर दिया इस वीडियो ने
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 29 सेकंड के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'किसान की ओर से कितना साधारण लेकिन बेहद अच्‍छा संदेश दिया गया, आप जो भी काम करें, फिर चाहे वो ऑफिस हो या घर का उसे आनंदपूर्वक करें'। इस वीडियो को देख दिल खुश हो गया।