सार

आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के 424 खास लोगों की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही कई पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा कम की गई है। जिल लोगों की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें जत्थेदार, डेरा प्रमुख, विधायक और पुलिस अधिकारी भी हैं।

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने फैसला किया है कि पंजाब के 424 खास लोगों के आगे पीछे अब पुलिसवाले नहीं दिखेंगे। सरकार ने पूर्व विधायकों, जत्थेदारों, डेरा प्रमुखों और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा वापस लेने का निर्णय किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। 

आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा कर्मियों की वापसी का फैसला अस्थायी आधार पर लिया गया है। जवानों को कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए तैनात किया जाएगा। बठिंडा के तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। उनके पास अकाल तख्त के जत्थेदार का प्रभार भी है।

ज्ञानी रघबीर सिंह की सुरक्षा ली गई वापस
आनंदपुर साहिब जिले के तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, जालंधर के डेरा सचखंड बल्लान के प्रमुख संत निरंजन दास, सतगुरु उदय सिंह नामधारी, भैनी साहिब, ज्ञानी जगतार सिंह, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रमुख ग्रंथी बाबा लाखा सिंह, गुरुद्वारा नानकसर कलेरां वाले जगराओं और जालंधर में कहना ढेसियां गोराया के डेरा प्रमुख संत तरमिंदर सिंह की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। 

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की सुरक्षा के लिए 10 जवान, डेरा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहली की सुरक्षा के लिए 9 जवान और  शाही इमाम पंजाब मोहम्मद उस्मान लुधियानवी की सुरक्षा में तैनात 6 जवानों को भी वापस ले लिया गया है। मजीठा सीट से शिरोमणि अकाली दल की विधायक गनीवे कौर मजीठिया, जालंधर छावनी से कांग्रेस विधायक परगट सिंह और लुधियाना उत्तर से आप विधायक मदन लाल बग्गा की सुरक्षा भी हटा ली गई है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा, बलविंदर सिंह लड्डी, हरमिंदर गिल, मदन लाल जलालपुर, सुरजीत धीमान, हरदयाल कंबोज और सुखपाल भुल्लर की सुरक्षा हटाई गई है। इसके साथ ही भाजपा और शिअद के पूर्व विधायक दिनेश बब्बू, शरणजीत सिंह ढिल्लों, कंवरजीत सिंह और गुरप्रताप सिंह वडाला की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी वापस ले लिया गया है। आप के पूर्व विधायक कंवर संधू और जगतार सिंह जग्गा की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। 

इन लोगों के सुरक्षाकर्मी लिए गए वापस

  • फतेहजंग बाजवा, बीजेपी नेता और पूर्व विधायक 
  • तीक्शान सूद, पूर्व मंत्री 
  • अनिल सरीन, मुख्य प्रवक्ता, भाजपा  
  • राणा के पी सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पंजाब  
  • निर्मल सिंह कहलों, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पंजाब 
  • अजायब सिंह भट्टी, पूर्व डिप्टी स्पीकर 
  • शमशेर सिंह दुल्लो, पूर्व सांसद 
  • इकबाल सिंह लालपुरा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
  • संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड  
  • सुखदेव सिंह ढींडसा, पूर्व राज्यसभा सांसद 
  • राज बहादुर, कुलपति, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज 
  • शुभदीप सिंह सिद्धू, गायक
  • राजीव शुक्ला, पूर्व सांसद
  • एस के अस्थाना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • एल के यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • एम एफ फारूकी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • वरिंदर कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • परवीन कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • शशि प्रभा द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • अर्पित शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • ईश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • बी चंद्रशेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • वी नीरजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी 
  • चंद्रशेखर, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी
  • एनपीएस औलख, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी
  • पीसी डोगरा, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी 
  • आरपी सिंह, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी 
  • एस के वर्मा, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी
  • आर के गुप्ता, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी
  • राजिंदर सिंह मोहम्मद मुस्तफा, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी 
  • एमके तिवारी, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी
  • डी आर भट्टी,पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी 
  • संजीव गुप्ता, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी
  • राजन गुप्ता, पुलिस महानिदेशक रैंक के पूर्व अधिकारी

इनकी सुरक्षा हुई कम

  • हरप्रीत सिंह सिद्धू, आईपीएस अधिकारी, ड्रग रोधी स्पेशल टास्क फोर्स के प्रमुख 
  • एके मित्तल, इंस्पेक्टर जनरल रैंक 
  • आर के जायसवाल, इंस्पेक्टर जनरल रैंक
  • जसकरण सिंह, इंस्पेक्टर जनरल रैंक
  • जतिंदर सिंह औलख, इंस्पेक्टर जनरल रैंक
  • गौतम चीमा, इंस्पेक्टर जनरल रैंक
  • गुरिंदर ढिल्लों, इंस्पेक्टर जनरल रैंक
  • अनन्या गौतम, इंस्पेक्टर जनरल रैंक