सार
पंजाब में दो दिन तक चलीं बैठकों और मंथनों के बाद आखिरकार राज्य के नए सीएम का फैसला ही गया। दिल्ली में बैठे पार्टी आलाकमानों ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी है।
जालंधर. पंजाब में दो दिन तक चलीं बैठकों और मंथनों के बाद आखिरकार राज्य के नए सीएम का फैसला ही गया। दिल्ली में बैठे पार्टी आलाकमानों ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी है। वह अब पंजाब के नए मख्यमंत्री होंगे। इसी बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बयान सामने आया है।
अमरिंदर ने नए सीएम को दी यह सलाह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है। साथ ही कहा कि चन्नी अपनी अगुवाई वाली नई सरकार में पंजाब को सुरक्षित रखेंगे और राज्य की जनता के हितों में काम करेंगे। कैप्टन ने कहा कि सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से भी वह राज्य की रक्षा करेंगे।
दूसरे को सीएम बनाने पर कैप्टन ने दी थी चेतावनी
पूर्व सीएम कैप्टन कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से खुश हैं। क्योंकि कैप्टन ने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू या सिद्धू के किसी करीबी को मुख्यमंत्री बनाया तो उसे फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। हो सकता था कि सिद्धू और रंधावा के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कैप्टन बगावती तेवर अपना सकते थे।