सार
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। यहां सुरक्षा घेरा तोड़कर एक शख्स राहुल गांधी के पास पहुंच गया और उनके गले लग गया।
होशियारपुर(Punjab). भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। यहां सुरक्षा घेरा तोड़कर एक शख्स राहुल गांधी के पास पहुंच गया और उनके गले लग गया। हांलाकि तुरन्त ही सुरक्षा कर्मी एक्टिव हुए और उसे पकड़ कर दूर ले गए। युवक से पूछताछ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया। राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए और उसे तुरंत उसे वहां से हटाया गया। अब पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
पहले भी सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकी है कांग्रेस
बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है। हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार उनकी सुरक्षा में चूक हो चुकी है।
थ्री लेयर सुरक्षा में रहते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी को पंजाब में थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच रखा गया है। सिक्योरिटी एजेंसी की येलो बुक के मुताबिक राहुल गांधी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। उनकी सुरक्षा में एडवांस सिक्योरिटी लायजन, 58 कमांडो, 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है। राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा में घेरे में रखने के बाद उनके लिए आगे आला पुलिस अधिकारियों का घेरा है, जिसके बाद एक घेरा सादी वर्दी के पुलिस वालों का है और उसके बाद पंजाब पुलिस के सिपाही तैनात हैं।