सार

पंजाब के मोहाली प्रशासन द्वारा शहर में प्रवेश को लेकर लगाई गई निषेधाज्ञा का एक समूह ने रविवार को उल्लंघन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया।

चंडीगढ़. 15 सितंबर (भाषा) पंजाब के मोहाली प्रशासन द्वारा शहर में प्रवेश को लेकर लगाई गई निषेधाज्ञा का एक समूह ने रविवार को उल्लंघन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। यह समूह जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द किये जाने का विरोध कर रहा था।

धारा 144 के बावजूद करना चाह रहे थे प्रदर्शन 
पंजाब स्थित कुछ संगठनों ने कश्मीरी कौमी संघर्ष समर्थन समिति के झंडे तले दशहरा मैदान में प्रदर्शन की योजना बनाई थी। कुछ किसान संगठन भी इन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में थे। अधिकारियों ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की थी और पुलिस ने शहर के सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर रखा था। 

पुलिस ने बस में बैठाकर भेजा वापस 
जो लोग मोहाली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और छात्रों के एक समूह, जिसने प्रदर्शन स्थल तक पहुंचने की कोशिश की, उन्हें रोककर जिला प्रशासन द्वारा पहले से मंगवाई गई बसों में बैठाकर वापस भेज दिया गया। मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि किसी को भी प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं थी क्योंकि निषेधाज्ञा लगी हुई है और जिन लोगों ने शहर में प्रवेश की कोशिश की उन्हें वापस भेज दिया गया।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)