सार

 जेल में बंद एक अपराधी की पत्नी के साथ मिलकर दो पुलिसवाले नशे का कारोबार करते थे।  तीनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। जहां उन्होंने अपने जुर्म को भी कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि हम कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में यह अपराध करने लगे थे।

लुधियाना (पंजाब). रोज कहीं न कही हमको पुलिस के बारे में शर्मनाक खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसा एक मामला पंजाब में सामने आया है, जहां दो पुलिसवाले एक जेल में बंद एक अपराधी की पत्नी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करते थे। एसटीएफ टीम ने महिला के साथ दो कांस्टेबल को भी पकड़ा है जो नशे की तस्करी कर रहे थे।

तीनों मिलकर करते थे नशे की तस्करी
आरोपियों पास से एसटीएफ ने हेरोइन, चरस और एक्टिवा बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों को पुलिस ने रिमांड पर रखा है। उन्होंने अपने जुर्म को भी कबूल कर लिया है। कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह और धरमिंदर सिंह ने बताया कि वह महिला तस्कर अंजू भारती के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देते थे। हमको हर ऑर्डर के करीब 10 हजार रुपए मिलते थे।

कांस्टेबल ने बताया वो कैसे इस दलदल में फंसा
पुलिस को पूछताछ में गुरप्रीत ने बताया कि कुछ दिन पहले सेंट्रल जेल में उसकी मुलाकात हत्या के केस में जेल में बंद बब्बू भारती से हुई थी। उसने मुझसे कहा था कि अगर वह नशा सप्लाई करेगा तो उसे कम समय में ज्यादा इनकम होगी। यानि ज्यादा पैसे मिलेंगे। मैं बस बब्बू की दी हुई लालच में फंस गया और उसने अपनी पत्नी का फोन नंबर मुझे दे दिया। इसके बाद मैंने इस काम के लिए धरमिंदर को मनाकर अपने साथ कर लिया। फिर हम तीनों लोग मिलकर नशे की तस्करी करने लगे।