सार
मानसून की सक्रियता से गर्मी का असर कम हो गया है। राजस्थान में बारिश का सबसे ज्यादा अबर पूर्वी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।
जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। सोमवार को भी प्रदेश के करीब 10 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहा। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार राजस्थान के 18 जिलों में बादल बिजली की चमक व गरज के साथ भारी बरसात करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान और उत्तरी गुजरात के ट्राई-जंक्शन पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव में दक्षिण राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिसके असर से प्रदेश में आगामी दो दिनों तक बरसात का दौर जारी रहेगा।
मंगलवार को यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर ,सिरोही, टोंक, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, जोधपुर व पाली जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है। इसी तरह बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान में बारिश का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात का दौर जारी रह सकता है।
सोमवार को यहां हुई बरसात
इससे पहले प्रदेश में सोमवार को भी बरसात का दौर जारी रहा। प्रदेश के अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, कोटा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, बारा, ,उदयपुर, बांसवाड़ा व सीकर सहित कई जिलों में बरसात में इस दौरान बरसात दर्ज हुई। जो बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम गति से हुई।
तीन जिलों में 35 डिग्री पार रहा पारा
मानसून की सक्रियता से पूरे प्रदेश में गर्मी का असर कम हो गया है। सोमवार को भी महज तीन जिलों में अधिकतम पारा 35 डिग्री दर्ज हुआ। जो गंगानगर में 36.5, फलौदी में 35.6 व हनुमानगढ़ के संगरिया में 35 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद मानसून की गतिविधियों में कुछ कमी आने से तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- मानसून का नया तंत्र एक्टिव: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जुलाई से पूरे राज्य में बरसात