सार

सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि एयर होस्टेस प्राची सिंह ने अपने इंजीनियर बॉयफ्रेंड कार्तिक चौधरी के साथ मिलकर पहले तो ढाबे में और उसके बाद सड़क पर उत्पात मचाया। लड़के और लड़कियां नशे की हालत में थे। 

जयपुर. रक्षाबंधन की रात जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक बड़ी घटना हुई।  थाना क्षेत्र में स्थित स्टेशन रोड पर चिकन टैक्सी ढाबा में कुछ लड़कियों और लड़कों ने एक युवती और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी। उसे बचाने जो भी आया उसको पीटा, धक्का-मुक्की की और गंभीर अंजाम भुगतने तक की धमकियां दे डाली। बाद में जब वहां भीड़ भाड़ हुई तो लोगों ने पुलिस को फोन किया। दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और  मामला शांत करने की कोशिश की ,लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा था।  बाद में नजदीकी थाने से पूरी की पूरी पुलिस भी गाड़ी भर कर बुलाई गई और उसके बाद सभी लड़कों को और लड़कियों को थाने लाया गया । 

नशे में थी युवतियां
सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि एयर होस्टेस प्राची सिंह ने अपने इंजीनियर बॉयफ्रेंड कार्तिक चौधरी के साथ मिलकर पहले तो ढाबे में और उसके बाद सड़क पर उत्पात मचाया।  उसके साथ उसकी बैंकर सहेली नेहा और तीन अन्य दोस्त थे। दोनों लड़कियों को काबू करने के लिए उनके दोस्त कोशिश करते रहे लेकिन बात नहीं बनी।  बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा था। 

इंस्पेक्टर गुंजन सोनी ने बताया कि कालवाड रोड जयपुर निवासी  श्रद्धा अपने परिवार के साथ ढाबे पर खाना खाने आई थी। ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच में कुछ कमेंट हुए । कमेंट को काबू करने के लिए जब ढाबे के स्टाफ ने कोशिश की तो प्राची नेहा और उनके साथियों ने ढाबे के स्टाफ के साथ भी धक्का-मुक्की की और एक लड़के का फोन तोड़ दिया। उसके बाद सभी बाहर आ गए श्रद्धा और उसका परिवार जाने लगे। उन्होंने अपनी कार निकालने की कोशिश की तो लड़कियों और लड़कों ने कार के शीशे तोड़ दिए और जमकर गाली-गलौज की। 

शराब की बोतलें फेंकी
इस दौरान लड़कियों ने शराब की बोतलें भी फेंकी। इस घटना के बाद भीड़ हुई तो भीड़ भी दोनों  लड़कियों को काबू नहीं कर सकी। बाद में थाने की पूरी जीप पहुंची और सभी को थाने लाया गया। पुलिस ने पहले तो सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया लेकिन जब मामला बढ़ गया तो चार अन्य धाराएं दर्ज की गई।  दो लड़कियों और लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  देर रात उनके परिजन थाने पहुंचे ,लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह की माफी नहीं दी और कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें-  कपल ने 8 लोगों के कारण किया सुसाइड, प्रेमिका ने सुसाइड नोट में जो लिखा उससे फैल गई सनसनी