सार
राजस्थान में पिछले 5 दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। अब इस ठिठुरन भरी ठंड के साथ ही प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है। जानिए अपने जिले के ताजा मौसम के हाल।
जयपुर (jaipur).राजस्थान में बीते 5 दिनों में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। करीब 16 साल बाद राजस्थान में ऐसी सर्दी बढ़ी कि पारा जमाव बिंदु से नीचे -4 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन आज राजस्थान के मौसम (rajasthan weather news) में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। आज शीतलहर का असर कम होने के साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में 7 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। हालांकि यह बारिश की मामूली बारिश होगी। वहीं आगामी दिनों में राजस्थान में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
इन जिलों में ये रहा तापमान
राजस्थान में आज तापमान की बात करें तो सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले बीते दिन यहां तापमान माइनस 2.2 डिग्री था। वही जयपुर जिले के जोबनेर और सिरोही के माउंट आबू में भी तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। इन दोनों जगह भी कल तापमान माइनस में ही था। राजस्थान के कई इलाकों में आज सुबह हल्के बादल भी छाए रहे। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो राजस्थान के जयपुर संभाग में आज कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं आगामी दिनों में 5 दिन तक मौसम शुष्क रहने के साथ ही 23 और 24 जनवरी को ओलावृष्टि और मावठ की बारिश हो सकती है। हालांकि इस बार इसके बाद तापमान में मामूली गिरावट आएगी लेकिन ज्यादा सर्दी का एहसास नहीं होगा।
बारिश का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में ठंड और बारिश का कनेक्शन पहाड़ी इलाकों से होता है। जब पहाड़ी इलाकों में बारिश या ठंड बढ़ती है तो राजस्थान में इसका रूख होता है। वहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान की तरफ आने से यहां सर्दी बढ़ती है। वहीं जहां राजस्थान में आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उसका कनेक्शन भी पहाड़ी इलाकों से ही है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में आज से बारिश और हिमपात का अलर्ट है। वहां 2 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने के चलते मौसम ऐसा रहेगा। इसके बाद इसी पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में देखने को मिलेगा।