02:39 PM (IST) Feb 23

वसुंधरा बोलीं- बजट निराशाजनक

सीएम अशोक गहलोत ने बजट के जरिए सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की है. सीएम गहलोत का बजट भाषण करीब 2 घंटे 57 मिनट चला. इस बजट को लेकर भजाप ने निराशा व्यक्त की है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बजट बेहद ही निराशाजनक है. 

01:52 PM (IST) Feb 23

ऑनलाइन फेंटेसी गेम्स को नियंत्रित करने के लिए लाया जाएगा विधेयक

ऑनलाइन फेंटेसी गेम्स को नियंत्रित करने के लिए विधेयक लाया जाएगा. बिना पर्यावरण अनुमति के खनन पट्टे जारी हो सकेंगे. गिफ्ट डीड पर स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ की जाएगी. इसके अलावा रिवर्स मॉर्गेज में स्टांप ड्यूटी पर सौ फीसदी छूट प्रदान की जाएगी. दिव्यांगजनों के वाहनों को कर में पूरी तरह से छूट प्रदान की जाएगी. 

Scroll to load tweet…

01:46 PM (IST) Feb 23

मोटवाहन कर में छूट प्र्दान की जाएगी

150 वर्ष पुराने हेरिटेज होटल को स्टाम्प ड्यूटी में छूट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा मोटवाहन कर में छूट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण के लिए सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2022: जानिए क्या सस्ता-क्या महंगा, किसान-महिलाओं और युवाओं को क्या मिलीं सौगातें

01:38 PM (IST) Feb 23

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना लागू की जाएगी

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना लागू की जाएगी. स्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर अलग-अलग योजनाओं में आगामी वर्षों में 9600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों के खेतों में हरियाली के लिए और बेटियों और मांओं के सपनों की ऊंची उड़ान के लिए यह बजट है. यह बजट स्कूल में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए और सभी प्रदेशवासियों की बेहतर सेवा के लिए है,. 

01:33 PM (IST) Feb 23

कर मामलों के लिए लाई जाएगी एमनेस्टि स्किम

औद्योगिक बिजली बकाया बिलों में भी एमनेस्टी स्किम लाई जाएगी. वीसीआर के 1 लाख रुपये तक के मामलों का होगा निपटारा किया जाएगा. कर मामलों में भी एमनेस्टि स्किम 2022 लाई जाएगी.

01:27 PM (IST) Feb 23

रिको क्षेत्र में विकास शुल्क नहीं बढ़ेगा

. लघु उद्योंगो को 9 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी. कृषक कल्याण शुल्क में छूट को 1 वर्ष बढ़ाया गया है. रिको क्षेत्र में विकास शुल्क नहीं बढ़ेगा. रिको में 10% सर्विस चार्ज बढ़ता है, लेकिन साल 2022- 2023 से इसमें वृद्धि 5% की होगी. 

01:27 PM (IST) Feb 23

रिको क्षेत्र में विकास शुल्क नहीं बढ़ेगा

. लघु उद्योंगो को 9 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी. कृषक कल्याण शुल्क में छूट को 1 वर्ष बढ़ाया गया है. रिको क्षेत्र में विकास शुल्क नहीं बढ़ेगा. रिको में 10% सर्विस चार्ज बढ़ता है, लेकिन साल 2022- 2023 से इसमें वृद्धि 5% की होगी. 

01:20 PM (IST) Feb 23

MSME को 5 वर्ष तक कोई ऑडिट नहीं देना होगा

एमएसएमई को 5 वर्ष तक कोई ऑडिट नहीं देना होगा. इसके अतिरिक्त मंडी शुल्क पर ब्याज माफी की सीमा बढ़ाई गई है. 

01:19 PM (IST) Feb 23

ऊंट संरक्षण विकास नीति लागू करने का एलान

 ऊंट संरक्षण विकास नीति लागू करने का एलान किया गया है. गौशाला स्थापित करने के लिए 1 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से ग्राम पंचायतों में गौशाला खोलने का एलान.

01:15 PM (IST) Feb 23

दुग्ध अनुदान की राशि बढ़ाई गई

दुग्ध अनुदान राशि को दो रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये किया जाएगा. पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा. 2,500 नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को गठन किया जाएगा. राजसमंद में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा. 


01:12 PM (IST) Feb 23

कई जिलों में पशुचिकित्सालय खोले जाएंगे

कई जिलों में पशुचिकित्सालय खोले जाएंगे और पशुचिकित्सालयों को हाईटैक किया जाएगा. राज्य में फूड प्रोसिंस मिशन शुरू कियाा जाएगा. कृषि कनेक्सन पेंडेंसी दो साल में खत्म होगी. जल अपव्यय को रोकने के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. डीप स्रिंकल के लिए अनुदान की घोषणा की जाएगी. 

01:09 PM (IST) Feb 23

200 करोड़ की लागत से मिनी फूड पार्क बनाए जाएंगे

कई जिलों में कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे. फसल ऋण में पांच लाख नए किसानों को जोड़ा जाएगा. 200 करोड़ की लागत से मिनी फूड पार्क बनेंगे. 

01:03 PM (IST) Feb 23

कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए टेस्टिंग लैब किए जाएंगे स्थापित

कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 5 हजार किसानों को प्याज भंडारण के लिए 44 करोड़ का अनुदान मिलेगा. 

12:59 PM (IST) Feb 23

मधुमक्खी पालन के लिए 50 करोड़ का अनुदान

3 लाख पशुपालकों को हरा चारा के बीज मिनिकिट उपलब्ध कराए जाएंगे. 5 करोड रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मिलेट की स्थापना की जाएगी. मधुमक्खी पालन के लिए 50 करोड़ का अनुदान दिया गया है. 

12:58 PM (IST) Feb 23

पूर्वी राजस्थान नहर निगम के गठन करने का एलान

सात हजार किसानों को कृषि सयंत्रों पर 150 करोड़ का अनुदान मिलेगा. पूर्वी राजस्थान नहर निगम के गठन करने का एलान किया गया है. इंदिरा गांधी नहर की सभी पुरानी मोटरों की क्षमता विकसित की जाएगी. 

12:54 PM (IST) Feb 23

सोलर पंप के लिए 500 करोड़ का अनुदान

सोलर पंप के लिए 500 करोड़ का एलान किया गया है. खेतों के तारबंदी के लिए 100 करोड़ का एलान किया गया है. 

12:53 PM (IST) Feb 23

भूमिहीन कृषि मजदूरों को 5000 रुपये की सहायता

एफपीओ को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 करोड़ का एलान किया गया है. सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा. माही परियोजनाओं की नई वितरिकाओं पर 547 करोड़ खर्च किए जाएंगे. भूमिहीन कृषि मजदूरों को 5000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. 

12:50 PM (IST) Feb 23

राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन की शुरुआत

राज्य में फसलों का 3 हजार हैक्टेयर में विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन की शुरुआत की जाएगी. आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए योजना शुरू की जाएगी. राजस्थान संवर्धित खेती मिशन की शुरुआत की जाएगी. इसके पहले चरण में 10 हजार किसान को लाभ होगा.

12:45 PM (IST) Feb 23

राजस्थान मिटल योजना का एलान

राजस्थान मिटल योजना के एलान किया गया है. ग्वार, बजारा के उत्पादन पर जोर दिया जाएगा. राज्य के 85 लाख परिवार कृषि पर निर्भर हैं, इसलिए हमरा लक्ष्य किसानों की आय में वृद्धि करना है है. राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन से 4 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

12:42 PM (IST) Feb 23

जैविक खेती मिशन के लिए 600 करोड़ का एलान

मुख्यंमंत्री जैविक खेती योजना का एलान किया गया है. जैविक खेती मिशन के लिए 600 करोड़ का एलान किया गया है। हॉर्टिकल्चर मिशन पर 500 करोड़ दिए जाएंगे.