सार

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने  के कारण प्रदेश में धूलभरी आंधी चलने लगी है साथ ही बारिस होने की संभावना भी है।

सीकर.  राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसके कारण प्रदेश में धूलभरी आंधी के साथ बरसात का दौर दो दिन और जारी रहेगा। जिसका असर पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के करीब 9 जिलों में रहेगा। इस दौरान इन जिलों में 30 से 50 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बादल गरजने के साथ हल्की बारिस होने के भी आसार हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग व बुधवार को जयपुर व भरतपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं कहीं 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बरसात होगी। जिससे तापमान में हल्की गिरावट होगी।


ये जिले होंगे प्रभावित
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रेरित चक्रवाती हवाओं के चलते मंगलवार को राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं , करौली  व  पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की गति वाली हवाओं के साथ धूलभरी आंधी चलने के आसार है। साथ ही कुछ इलाकों में  गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। जबकि बुधवार को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर व झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू , गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार की हवाओं के साथ आंधी व हल्की बरसात का दौर देखने को मिल सकता है। 

सबसे गर्म रहा बीकानेर
इससे पहले सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला बीकानेर रहा। जहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री दर्ज हुआ। बीकानेर के बाद दूसरे नम्बर पर झुंझुनूं का पिलानी कस्बे ने गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ा। जहां अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में दो दिन बाद मौसम फिर साफ होगा। जिसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना ओर ज्यादा बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़े-  इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा