सार

प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। शाम 5 बजे मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। संख्या बल के लिहाज से दो सीट कांग्रेस आसानी से जीतती दिख रही है और एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। 

जयपुर :  राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Chunav 2022) में क्रॉस वोटिंग रोकने के लिए भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने बाड़ेबंदी की थी। दोनों पक्षों के दिग्गजों का कहना था कि हो ही नहीं सकती क्रॉस वोटिंग। लेकिन जिसका डर था वही हो गया। भाजपा (BJP) के दो MLA के वोड डालने के बाद विवाद शुरू हो गया है। एक है शोभारानी कुशवाहा (Shobharani Kushwaha) और दूसरे हैं कैलाश कुमार मीणा (Kailash Kumar Meena).. शोभारानी के वोट के मामले में तो भाजपा ने ही जांच की मांग कर ली है। कैलाश मीणा के वोट के बारे में भी कहा जा रहा है कि उनका वोट लीक हो गया है। दोनों ही मामलों को लेकर भाजपा के खेमे में बवाल मचा हुआ है और उधर, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खेमे में खुशी का माहौल है। 

बीजेपी से दूरी बनाए हुए थीं शोभारानी
शोभारानी कुशवाहा राजस्थान के धौलपुर जिले से एक विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक हैं। उनको भाजपा के उम्मीदवारों को वोट करना था। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस को अपना वोट दे दिया। चर्चा भी चल रही थी कि कुशवाहा काफी समय से भाजपा नेताओं से दूरी बनाए हुए है। वे भाजपा के कार्यक्रमों में भी काफी समय से शामिल नहीं हो रही थीं। इसकी सूचना जब भाजपा के नेताओं को लगी तो हंगामा मच गया। उनसे पूछताछ की कोशिश की गई, लेकिन वे न तो मीडिया के लिए रुकी और न ही अपनी पार्टी के नेताओं के लिए ठहरीं। उस समय वहां से रवाना हो गई। उनके वोट को खारिज करने की मांग की जा रही है। बीजेपी की ओर से शिकायत दी जा रही है। 

कैलाश मीणा के वोट को लेकर भी विवाद 
उधर, बांसवाडा जिले की गढ़ी सीट से भाजपा विधायक के वोट को लेकर भी विवाद चल रहा है। उनका कहना है कि उन्होनें अपने नेताओं से पूछताछ कर और उनको दिखाकर वोट डाला था। लेकिन इस बीच कुछ कांग्रेसी नेताओं ने उनका वोट देख लिया, इसी बात को लेकर विवाद हो गया और हंगामा खड़ा हो गया। इस हंगामे के बीच कैलाश मीणा तो वोट डालकर निकल गए लेकिन पीछे माहौल बन गया। उधर, भाजपा से एक और महिला विधायक सिद्धी कुमारी के वोट को लेकर भी कोई विवाद सामने आया है। हालांकि इस पर भारतीय जनता पार्टी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

राजस्थान में राज्यसभा का गणित
राजस्थान की बात करें तो यहां राज्यसभा की 10 सीटें हैं। जिनमें से चार सीट पर मतदान चल रहा है। कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक उम्मीदवार उतारा है। घनश्याम तिवाड़ी भाजपा उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला मैदान में हैं। इनके अलावा सुभाष चंद्रा इस बार भाजपा के समर्थन से राजस्थान से चौथी सीट पर उतरे हैं। चंद्रा इस वक्त हरियाणा से राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल दो अगस्त को पूरा हो रहा है। सियासी गणित की बात करें तो 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में एक प्रत्याशी की जीत के लिए 41 वोट की जरूरत है। सदन में मौजूदा वक्त में कांग्रेस के 108, बीजेपी के 71 विधायक हैं। संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस के दो और बीजेपी के एक कैंडिडेट की जीत तय है। अब चौथी सीट के लिए दोनों पार्टियों को दूसरे दलों के विधायकों की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव का सियासी घमासान : राजस्थान के सीएम गहलोत ने ऐन मौके पर बदला प्लान, बीजेपी सोचती ही रह गई

राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान