सार
एलियन पर कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन वास्तविक जिंदगी में अभी इसे देखा नहीं गया है। हालांकि वैज्ञानिक एलियन के अस्तित्व से इंकार नहीं करते हैं। वो इस पर खोज कर रहे हैं। लेकिन लंदन में एक ऐसी महिला है जो ना सिर्फ एलियन को देखी है बल्कि उसके साथ इश्क लड़ा रही है।
लाइफस्टाइल डेस्क: ईस्ट लंदन में रहने वाली एक्ट्रेस इमानुएला रोज (Emanuela Rose) ने उस वक्त यह कहकर सनसनी मचा दी कि वो एलियन से मिली हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो एलियन के साथ डेट कर रही हैं। दरअसल, इमानुएला जिन्हें एब्बी बेला भी कहते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कहा था कि किसी पुरुष के साथ टिंडर पर डेट करने की बजाय किसी अन्य ग्रह पर किसी को डेट करना पसंद करेंगी।
इस पोस्ट के बाद उनके साथ एक घटना हुई। उन्होंने दावा किया कि उसे एक यूएफओ द्वारा उनके कैनरी व्हार्फ फ्लैट से अपहरण कर लिया गया। जिसने उसे पीली रोशनी की किरण से ढक दिया था।
वहां वो अपने अदृश्य प्रेमी, 'इमैनुएल'से मिलीं। इसके बाद से वो एक साल से उससे डेट कर रही हैं और शादी करना चाहती हैं।
एलियन का इन्फ्लेटेबल लेकर चलती हैं इमानुएला
उन्होंने टीवी इंटरव्यू में बताया कि एलियंस का कोई मानव रूप नहीं है। वो अदृश्य हैं। शो में इमानुएला ब्लो-अप ग्रीन एलियन के साथ दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि उनके साथ इन्फ्लेटेबल सिर्फ एक प्लेसहोल्डर है जो प्रेमी का प्रतिनिधित्व करता है।
इमानुएला ने बताया बेड पर बेहतर है उनका प्रेमी
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दिस मॉर्निंग नाम शो में होस्ट होली विलॉब ने महिला से पूछा कि क्या वो एलियन के साथ शारीरिक संबंध भी साझा की हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि हां मुझे कहना होगा कि एक बार जब आप उसके साथ बेड पर जाएंगे तो पृथ्वीवासियों को भूल जाएंगे।एलियंस प्रकाश से प्यार करते हैं और ऊर्जा की तरह शुद्ध होते हैं।पृथ्वी के लोगों की तुलना में यह एक लाख गुना अधिक अच्छे होते हैं।
एलियन से शादी करना चाहती हैं एक्ट्रेस
उन्होंने कहा कि वो उससे शादी करना चाहती हैं। मैं पारंपरिक हूं तो चाहती हूं कि वो मुझे एक अंगूठी दें। लेकिन वो नहीं जानता कि ये क्या होता है। इसके साथ ही उन्होंने शो में धरती की सभी महिलाओं से अंतरिक्ष प्रेमियों को खोजने का आग्रह किया। उनका प्रेम संबंध विस्फोटक हैं ,वे अपने रिश्ते से बेहद खुश हैं।
और पढ़ें:
एक दो नहीं इस शख्स की किडनी से निकाली गई 206 पथरी, जानें KIDNEY STONE के लक्षण और बचाव
रात में आम खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक, एक्सपर्ट की जानें राय