सार
पहले जब प्रेमी-प्रेमिका का आपस में झगड़ा होता था, तब भी वे कुछ दिनों के लिए मिलना-जुलना, बातें करना या किसी जरिए कोई संवाद भेजना बंद कर देते थे, लेकिन आज नई टेक्नोलॉजी के दौर में वे एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। इसका आपसी रिश्ते पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
रिलेशनशिप डेस्क। कुछ ऐसे पार्टनर होते हैं, जिनकी आदत ही होती है कि किसी बात पर जरा भी गुस्सा आया नहीं कि बिना-सोचे समझे तुरंत ब्लॉक कर दिया। पहले जब प्रेमी-प्रेमिका का आपस में झगड़ा होता था, तब भी वे कुछ दिनों के लिए मिलना-जुलना, बातें करना या किसी जरिए कोई संवाद भेजना बंद कर देते थे, लेकिन आज नई टेक्नोलॉजी के दौर में वे एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। अक्सर वे वॉट्सऐप, सोशल मीडिया यानी फेसबुक और फोन पर ब्लॉक कर देते हैं। इससे जब वे आगे बढ़ते हैं तो ईमेल को भी ब्लॉक कर देते हैं। इसका आपसी रिश्ते पर बहुत बुरा असर पड़ता है। किसी को ब्लॉक करना अच्छा नहीं माना जाता है। यह एक तरह से रिश्ता तोड़ने जैसा होता है। पर कई लोग इतने टेम्परामेंट वाले होते हैं कि गुस्सा आते ही कुछ नहीं सोचते और फोन हाथ में होने के चलते सबसे पहले ब्लॉक ही कर देते हैं। साइकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि कुछ लोगों पर तो इसका कोई खास असर नहीं पड़ता, लेकिन जो लोग काफी संवेदनशील होते हैं, वे अपने पार्टनर के इस कदम से भीतर से टूट जाते हैं। कई पार्टनर दिल से चाहते हैं कि उन्हें अनब्लॉक कर दिया जाए और उनका साथी पहले की तरह ही उनसे रिश्ता रखे। इसके लिए वे कुछ खास उपाय अपना सकते हैं।
1. करें इंतजार
अगर आपके पार्टनर ने मामूली गुस्से में आपको ब्लॉक किया हो और आपकी कोई खास गलती नहीं हो तो जब वह सामान्य मनोदशा में आएगा तो आपको अनब्लॉक कर जरूर कम्युनिकेट करेगा। इसलिए इस मामले में थोड़ा धैर्य रखें और इंतजार करें।
2. किसी दूसरे जरिए से करें कॉन्टैक्ट
जरूरी नहीं कि पार्टनर ने आपको संवाद के हर माध्यम पर ब्लॉक कर दिया हो। इसलिए आप वॉट्सऐप या फोन पर ब्लॉक हैं तो ईमेल के जरिए संपर्क कर अपनी स्थिति साफ करें और अनब्लॉक करने का अनुरोध करें। इसके बाद देखें कि क्या रिस्पॉन्स मिलता है।
3. किसी भरोसेमंद साथी की लें मदद
अगर आपके पार्टनर ने आपको ईमेल पर भी ब्लॉक कर दिया है तो इसका मतलब है कि मामला गंभीर है और पार्टनर आपसे बहुत ही खफा है। अब आपको सोचना होगा कि क्या करें। अगर इसके बावजूद आप रिलेशनशिप को बरकरार रखना चाहते हैं तो किसी भरोसेमंद साथी की मदद लें, जो आपकी बात पार्टनर तक पहुंचा सके और आपकी तरफ से बातें रख सके।
4. कूरियर से पत्र भेजें
अगर सभी चैनल पर आप ब्लॉक हो चुके हैं और आपके अनब्लॉक किए जाने के अनुरोध पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है तो आप कूरियर के जरिए पत्र भेज सकते हैं। इसका मिलना तय होता है। आपका पत्र मिलने पर हो सकता है कि आपके पार्टनर का दिल पसीज जाए और वह आपको अनब्लॉक कर दे।
5. घर जा कर करें बात
यह आखिरी विकल्प है। जब कोई उपाय काम नहीं करे और आपका पार्टनर उसी शहर में रहता हो जहां आप रहते हों तो उसके घर जाकर सारी बातें साफ कर लें। इसमें कोई बुराई नहीं है। यह एक सही तरीका होगा। आमने-सामने बात करने पर सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे और आप अपने पार्टनर के फैमिली मेंबर्स से मिलने का मौका भी हासिल कर लेंगे।