सार
आज के समय में ल़ॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का चलन काफी बढ़ गया है। इसकी वजह है कि एजुकेशन और नौकरी के लिए पार्टनर्स को अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ता है।
रिलेशनशिप डेस्क। आज के समय में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का चलन बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह है कि कई बार एजुकेशन या नौकरी के लिए पार्टनर्स को अलग-अलग शहरों में रहना पड़ता है। दूसरे, इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए दो अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोगों के बीच भी ऑनलाइन अफेयर शुरू हो जाता है। ज्यादातर लोग तो ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर सिर्फ फ्लर्ट करते हैं, लेकिन कई बार इसके जरिए भी सीरियस रिलेशनशिप बन जाते हैं। इस रिलेशनशिप में भी पार्टनर एक-दूसरे के प्रति डेडिकेटेड होते हैं और दिल की गहराइयों से एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन दूर-दूर रहने के कारण वे मिल नहीं पाते और कई बार चाहते हुए भी मिलना बहुत आसान नहीं होता, इसलिए एक सीमा के बाद ऐसे रिश्ते को बनाए रख पाने में परेशानी आने लगती है। एक-दूसरे से मिल नहीं पाने और आमने-सामने बातचीत नहीं कर पाने के कारण पार्टनर्स के बीच कई बार गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं। उन्हें एक-दूसरे पर संदेह भी होता है और धीरे-धीरे रिलेशनशिप में ठंडापन आने लगता है। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन रखना चाहते हों तो आपको कुछ रूल्स फॉलो करने होंगे। जानें क्या करें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए।
1. फोन पर करें बात
अगर आप एक-दूसरे से दूर रहते हैं तो आपके बीच संपर्क का एक ही जरिया है और वह है फोन। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए आप रोज फोन पर बातचीत करें। एक-दूसरे का हाल लें। एक-दूसरे की समस्याओं के बारे में जानें। अगर किसी के साथ कोई समस्या हो और उसे दूर कर पाना संभव हो तो उसके लिए जरूरी कदम उठाएं।
2. सोशल मीडिया पर जुड़े रहें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए पार्टनर्स को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर एक-दूसरे से जुड़ा होना चाहिए। वहां अगर आपमें से कोई किसी तरह की पोस्ट करता हो तो उसे देखें और उस पर रिएक्ट करें। इससे पार्टनर आपसे जुड़ाव महसूस करेगा।
3. एक बार फोन करना काफी नहीं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए सिर्फ एक बार फोन करना काफी नहीं है। आप जितनी बार चाहें, फोन करें। सिर्फ इसका ख्याल रखें कि इससे पार्टनर को अपना काम करने में कोई दिक्कत ना हो। हो सके तो एक बार लेट नाइट फोन करने का समय तय कर लें। तब सिर्फ आप रोमांटिक और प्यार भरी बातें ही करें। इससे नजदीकी बढ़ेगी।
4. संदेह ना करें
जब तक आपको कोई ठोस सबूत नहीं मिले, पार्टनर पर किसी तरह का संदेह नहीं करें। आजकल ऐसी कई खबरें आती हैं कि ऑनलाइन रिलेशनशिप बना कर किसी ने किसी का फोन कॉल रिकॉर्ड कर लिया और अंतरंग बातें जाहिर कर दी। कई बार इन खबरों को सुन कर किसी को संदेह होता है कि कहीं उसका पार्टनर भी ऐसा ही न करे। लेकिन जरूरी नहीं कि सभी लोग एक जैसे हों। अगर आप बिना किसी ठोस आधार के अपने पार्टनर पर शक करेंगी तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभा पाना कठिन होगा।
5. समय निकाल कर मिलें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को तब मजबूती मिलती है, जब पार्टनर अलग-अलग शहरों में रहते हुए भी समय निकाल कर कभी न कभी मिलें। कोई भी पार्टनर मिलने के लिए पहल कर सकता है। इसके लिए एक-दूसरे पर भरोसा होना जरूरी है। अगर आप लंबे समय तक फोन पर ही बातें करते रहेंगे और वॉट्सऐस मैसेज भेजते रहेंगे तो धीरे-धीरे रिश्ते में ठंडापन आने लगेगा। आप चाहे कितने भी व्यस्त हों और कितनी ही दूर क्यों न रहते हों, कभी न कभी तो आमने-सामने मिल ही सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते या जानबूझ कर इससे बचना या कतराना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि ऐसा रिश्ता नहीं रखें।