महाभारत (Mahabharat) हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक है। इसके रचयिता महर्षि वेदव्यास (Maharishi Ved Vyas) हैं, जो स्वयं भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। इस ग्रंथ में कई ऐसे पात्र हैं जो देवता और राक्षसों के अवतार थे। महाभारत के अनुसार, पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य (Dronacharya) के पुत्र अश्वत्थामा (Ashwatthama) काल, क्रोध, यम व रुद्र के अंशावतार थे।