उज्जैन. हिंदू धर्म में अनेक ग्रंथ व पुराण हैं, इन सभी में शिवपुराण का अपना विशेष महत्व है। शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव ही परब्रह्म हैं। शिवजी के द्वारा ही सृष्टि की रचना, पालन और संहार होता है। यही कारण है कि शिव के आदेश का सभी देवता पालन करते हैं। ऐसी ही शक्तियों से शिव महादेव भी पुकारें जाते हैं। शिवपुराण के अनुसार, महादेव के आदेश से ही अलग-अलग देवता सृष्टि संचालन से जुड़े अलग-अलग काम करते हैं। आज हम आपको यही बता रहे हैं भगवान शिव ने किस देवता को कौन सा काम सौंपा है-