उज्जैन. प्रत्येक महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार 29 सितंबर, मंगलवार को आश्विन अधिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। मंगलवार होने से इस दिन मंगल प्रदोष का योग बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, मंगलवार को हनुमानजी की पूजा विशेष फलदाई है और वे शिवजी के ही अवतार हैं। इसलिए मंगलवार और प्रदोष तिथि का योग बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन इस विधि से करें शिवजी की पूजा और उपाय-