सार
मुंबई/चेन्नई। मशहूर कॉमेडियन वाडिवेल बालाजी का गुरुवार को निधन हो गया। 45 साल के बालाजी को करीब 15 दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा था। आखिर में उन्हें चेन्नई के ओमांदूर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि बालाजी दिल का दौरा पड़ने के बाद पैरालाइज हो गए थे।
मुंबई/चेन्नई। मशहूर कॉमेडियन वाडिवेल बालाजी का गुरुवार को निधन हो गया। 45 साल के बालाजी को करीब 15 दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा था। आखिर में उन्हें चेन्नई के ओमांदूर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि बालाजी दिल का दौरा पड़ने के बाद पैरालाइज हो गए थे।
बालाजी अपने पीछे पत्नी, एक बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। तमिल फिल्मों के अलावा वाडिवेल ने कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। बालाजी ने विजय टीवी पर 'कलाकापोवाधू यारू' और 'आधु इधु एधु' जैसे रियलिटी शो में काम किया है। उन्हें पॉपुलर कॉमेडियन वाडिवेलु की मिमिक्री और उनकी तरह दिखने की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। बल्कि यही वजह थे कि उन्हें फैन्स वाडिवेल कहने लगे थे।
वाडिवेल बालाजी की मौत के बाद कई सेलेब्स उनके परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। तमिल फिल्म एक्टर और सिंगर शिवकार्तिकेयन ने बालाजी के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया है। इसे लेकर उन्होंने डायरेक्टर थॉमसन से बात की है, जो बालाजी के परिवार के करीबी हैं।
एक्टर विजय सेतुपति शुक्रवार को वदिवेल बालाजी को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद भी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेतुपति ने बालाजी के फैमिली मेंबर्स से कहा है कि जब भी किसी तरह की मदद की जरूरत हो, तब वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।