सार
टीवी एक्टर सबरी नाथ (sabri nath) का गुरुवार को निधन हो गया है। 43 साल के एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उन्हें त्रिवेंद्रम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर बैडमिंटन खेल रहा था। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनके दोस्त ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सबरी के घर में पत्नी और दो बेटियों हैं। पिछले 15 साल से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे। सबरी इन दिनों टीवी सीरियल पडाता पैनकिली में अहम रोल निभा रहे थे। एक्टर के साथ वह एक ट्रेन्ड बैडमिंटन प्लेयर भी थे।
मुंबई. मलयालम टीवी एक्टर सबरी नाथ का गुरुवार को निधन हो गया है। 43 साल के एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उन्हें त्रिवेंद्रम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर बैडमिंटन खेल रहा था। तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनके दोस्त ने तुरंत उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सबरी के घर में पत्नी और दो बेटियों हैं।
कई टीवी शोज में किया काम
सबरी नाथ ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम सीरियल मिन्नूकेट्टू से की थी। इसमें उनके रोल आदित्यन ने घर-घर में पहचान दिलाई थी। सबरीनाथ अमाला, स्वामी अयप्पन और श्रीपदम जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। वे पिछले 15 साल से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे। सबरी इन दिनों टीवी सीरियल पडाता पैनकिली में अहम रोल निभा रहे थे। एक्टर के साथ वह एक ट्रेन्ड बैडमिंटन प्लेयर भी थे।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
सबरी को सोशल मीडिया पर सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीरियल नियुम नजानुम के एक्टर शिजु एआर ने इंस्टाग्राम पर सबरी की फोटो शेयर कर लिखा- 'मेरी दिल से श्रद्धांजलि। अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं।' सबरी के साथ टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अर्चना सुसीलेन ने भी फोटो शेयर कर लिखा- 'यकीन नहीं होता।' भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। इसके अलावा एक्ट्रेस उमा नायर ने भी इमोशनल नोट लिखकर श्रद्धांजलि दी है।