सार
एसएस राजमौली को उनकी अपकमिंग फिल्म RRR के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के बीजेपी लीडर और सांसद बांदी संजय ने धमकी दी है और फिल्म में फ्रीडम फाइटर कोमाराम भीम का कैरेक्टर लिए जाने पर सवाल उठाया है। अब इस मामले पर बाहुबली में भल्लालदेव का रोल निभा चुके एक्टर राणा दग्गुबाती ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी बात रखी है।
मुंबई/हैदराबाद। बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली को उनकी अपकमिंग फिल्म RRR के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के बीजेपी लीडर और सांसद बांदी संजय ने धमकी दी है और फिल्म में फ्रीडम फाइटर कोमाराम भीम का कैरेक्टर लिए जाने पर सवाल उठाया है। अब इस मामले पर बाहुबली में भल्लालदेव का रोल निभा चुके एक्टर राणा दग्गुबाती ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी बात रखी है। राणा दग्गुबती ने कही ये बात...
एक चैट शो में जब राणा दग्गुबती से धमकी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- आजकल देश में इस तरह की चीजों को कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी जा रही है, जो गैर-जरूरी और इरिलेवेंट (अप्रासंगिक) हैं। ऐसा तब हो रहा है, जब देश में चीजें सामान्य हो रही हैं और सभी को अपनी बिजी लाइफ को वक्त देना है। राणा ने कहा कि खबरों पर कोई नियंत्रण नहीं है। मुझे लगता है कि न्यूज और किसी भी चीज की ब्रॉडकास्टिंग पर कंट्रोल होना चाहिए न कि OTT और फिल्मों पर।
बता दें कि बीते दिनों आदिलाबाद से बीजेपी सांसद सोयम बापू ने भी फिल्ममेकर राजामौली पर निशाना साधा था। सोयम बापू ने एक इंटरव्यू में कहा था- आदिवासी नेता को सुरमा, मुस्लिम टोपी और कुर्ते-पायजामे में दिखाना गलत है। कोमराम भीम ने निजाम के शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आदिवासियों के हितों के लिए अपनी जिंदगी बलिदान कर दी। अगर राजामौली अपनी फिल्म में जूनियर एनटीआर का लुक नहीं बदलते हैं तो हम थिएटर्स जलाने में भी गुरेज नहीं करेंगे।
कौन हैं कोमराम भीम :
कोमराम भीम का जन्म 22 अक्टूबर 1901 को हुआ था। उन्होंने हैदराबाद को आजाद कराने के लिए असफजाही राजवंश के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। कोमराम जब 19 साल के थे, तो उनके पिता की आदिवासियों के लिए लड़ाई लड़ने के चलते निजाम के अधिकारियों ने हत्या कर दी थी। गोंड जाति के आदिवासी आज भी कोमराम भीम को अपना भगवान मानते हैं। तेलंगाना सरकार ने उनके सम्मान में असिफाबाद जिले का नाम कोमराम भीम जिला किया है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म :
बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म से जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जो कि फिल्म में कोमराम भीम का रोल निभा रहे हैं। इसमें उन्हें कुर्ता-पायजामा और मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया, जिसको लेकर काफी बवाल हो रहा है। RRR अगले साल जनवरी में रिलीज होनी है। इसमें राम चरण तेजा, आलिया भट्ट, अजय देवगन, एनटी रामाराव जूनियर जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। आलिया और अजय देवगन की ये पहली तेलुगु फिल्म होगी।