थलापति विजय की फिल्म मास्टर (master) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने मजह 6 दिनों में 150 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ओपनिंग वीकेंड में किसी भी साउथ फिल्म ने यह आंकड़ा पार नहीं किया है। आपको बता दें कि दोनों स्टार्स ने  रिलीज करने का फैसला लिया तो कई ट्रेड एक्सपर्ट हैरान रह गए थे। लेकिन फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट को अपनी कमाई से चौंका दिया।

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (thalapathy vijay) और विजय सेतुपति (vijay sethupathi) की फिल्म मास्टर (master) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 6 दिनों का सफर तय कर लिया है और 150 करोड़ रुपए कीकमाई कर डाली है। आपको बता दें कि दोनों स्टार्स ने रिलीज करने का फैसला लिया तो कई ट्रेड एक्सपर्ट हैरान रह गए थे। कोरोना काल में दर्शक सिनेमाघरों तक जा नहीं रहे हैं और सरकार ने केवल 50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर्स को खोलने की इजाजत दी है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट को लग रहा था कि फिल्म वो कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट को अपनी कमाई से चौंका दिया।

Scroll to load tweet…


फिल्म को लेकर सामने आई रिपोर्ट की मानें तो विजय सेतुपति और थलापति विजय की जुगलबंदी ने दुनियाभर धमाकेदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म ने मजह 6 दिनों में 150 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है।


विजय की एक्शन फिल्म को लेकर खबरें आईं है कि फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई थी। ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल फैंस से अपील की थी कि वह ऐसी किसी भी क्लिप को शेयर कर सपोर्ट न करें जो पाइरेसी वर्ल्ड को बढ़ावा दें। फिल्म से कुछ क्लिप्स भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। इस मामले में केस भी फाइल किया गया था।