सार

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक साथ दो झटके मिले हैं। 73 साल के बांग्ला एक्टर इंद्रजीत देब का शनिवार को उनके घर पर और 42 साल की उम्र मलायालम सिंगर का इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। दोनों के निधन से बांग्ला और मलयालम इंडस्ट्री के फैंस दुखी हैं।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक साथ दो झटके मिले हैं। 73 साल के बांग्ला एक्टर इंद्रजीत देब का शनिवार को उनके घर पर और 42 साल की उम्र मलायालम सिंगर का इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। दोनों के निधन से बांग्ला और मलयालम इंडस्ट्री के फैंस दुखी हैं। पत्नी के निधन के बाद से अकेले हो गए थे इंद्रजीत देब...

इंद्रजीत देब की पत्नी का देहांत भी पिछले साल हो गया था, जिसके बाद से ही देब अकेले हो गए थे और लंबे समये से वो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज भी थी। कोलकाता के गोला पार्क में रहने वाले देब को शनिवार को कार्डियक अरेस्ट आया था, इंद्रजीत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'तेरो परबोन से की थी। साथ ही करुणामोई रानी रसमोनी और वेबसीरीज द एडवेंचर्स ऑफ गोगोल में भी काम किया था।'

यह भी पढ़ें: अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे अभिषेक बच्चन, किसी बात को लेकर गुस्सा होते आए नजर

कोरोना ने ली सिंगर सोमदास की जान 

बिग बॉस मलयालम में हिस्सा ले चुके सिंगर सोमदार कोल्लम मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे थे। इसी दौरान रविवार की सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया। सोमदास को पहचान रियलिटी शो स्टार सिंगर से मिली थी। 2008 में आए इस शो को भले वो जीत नहीं सके, सलेकिन उन्हें प्रसिद्धि बहुत मिली थी। हाल ही में सोमदास बिग बॉस मलयालम के दूसरे सीजन में भी पहुंचे थे, लेकिन बीपी और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं के कारण उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी गई थी।

यह भी पढ़ें: राखी ने खींचा किन्नर बहू के पति के निक्कर का नाड़ा तो सलमान पर साली ने निकाला गुस्सा