टीम इंडिया एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर चुकी है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवां खिताब अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करती हुई पाकिस्तान की टीम ने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और हीरो बने। शिवम दुबे ने भी 22 गेंदों पर 33 रन बनाए। संजु सैमसन के बल्ले से भी 24 रनों की पारी निकली।
- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs PAK, Asia Cup Final 2025: पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, तिलक वर्मा बने फाइनल के हीरो
IND vs PAK, Asia Cup Final 2025: पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, तिलक वर्मा बने फाइनल के हीरो

India vs Pakistan Asia Cup Final 2026: पाकिस्तान को हराकर भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। तिलक वर्मा अकेले खड़े होकर टीम इंडिया को खिताब दिला दिया है। पाकिस्तान ने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। तिलक अंत तक खड़े रहे और 53 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली है। उनके अलावा शिवम दुबे ने 22 में 33 और संजु सैमसन ने 24 रनों का योगदान दिया है। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकु सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।
IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान को 5 विकेट सए हराकर भारत बना एशिया का चैंपियन
IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा का अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए तारणहार बनकर आए हैं। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में शानदार अर्धशतक लगाया है और अभी भी क्रीज पर टिके हैं। उनका साथ शिवम दुबे दे रहे हैं।
IND vs PAK Asia Cup Final: भारत का चौथा विकेट गिरा
पाकिस्तान ने भारत को चौथा झटका संजु सैमसन के रूप में दे दिया है। संजु 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए हैं। भारत को जीत के लिए 46 गेंदों पर 70 रनों की जरूरत है। स्कोर- 77/4, 12.2 ओवर के बाद है।
IND vs PAK Asia Cup Final: तिलक वर्मा का काउंटर अटैक
भारत के जल्दी 3 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभाला है। 19 रन बनाकर टीम इंडिया को लक्ष्य की ओर ले जा रहे हैं। उनका साथ संजु सैमसन दे रहे हैं।
IND vs PAK Asia Cup Final: 10 रनों पर भारत के 2 विकेट गिरे
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 146 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज 10 रन पर आउट हो गए हैं। अभिषेक शर्मा 5 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए हैं।
IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान के सामने भारतीय स्पिनरों का प्रहार
एक समय बड़े स्कोर पर बढ़ रही पाकिस्तान की पारी को भारतीय स्पिनरों ने तहस-नहस कर दिया है। टीम का आठवां विकेट 134 के स्कोर पर गिरा है। कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में 3 बल्लेबाजों को आउट किया है। पाकिस्तान का स्कोर- 17 ओवर में 134/8 है।
IND vs PAK Asia Cup Final: वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दिलाई चौथी सफलता
पाकिस्तान की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा रही है। चौथा विकेट फखर जमान के रूप में गिरा है, जो 46 रन बनाकर आउट हुए हैं। वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में दूसरी सफलता मिली है।
IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
भारतीय गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर मिडिल ऑर्डर में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता मोहम्मद हारिस के रूप में दिलाया है। पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर में 118/3 है।
IND vs PAK Asia Cup Final: कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
पाकिस्तान की पारी में दूसरा विकेट गिर चुका है। कुलदीप यादव ने सैम अयूब को 12 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया है। पाकिस्तान का स्कोर- 12.5 ओवर में 113/2 है।
IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान की पारी में 100 रन पूरे
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 12वें ओवर स्कोरबोर्ड पर 100 रन कर दिए हैं। फखर जमान और सैम अयूब बल्लेबाजी कर रहे हैं। साहिबजादा फरहान 58 बनाकर आउट हुए हैं। पाकिस्तान का स्कोर- 12 ओवर में 108/1 है।
IND vs PAK Asia Cup Final: वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दिलाई पहली सफलता
पाकिस्तान को पहला झटका 84 रन के स्कोर पर लगा है। वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादा फरहान को 57 रन के स्कोर पर आउट किया है।
IND vs PAK Asia Cup Final: साहिबजादा फरहान ने जड़ा अर्धशतक
भारत के खिलाफ फाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का बल्ला आग उगल रहा है और उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया है। अभी भी वो क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम का स्कोर 9.2 ओवर में 78/0 है।
IND vs PAK Asia Cup Final: पहले पावरप्ले में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 ओवर में कोई विकेट नहीं खोया है। फखर जमान और साहिबजादा फरहान शानदार लय में नजर आ रहे हैं। टीम का स्कोर 46/0 है।
IND vs PAK Asia Cup Final: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।
IND vs PAK Asia Cup Final: टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकु सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs PAK Asia Cup Final: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, हार्दिक हुए बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस बड़े मैच में हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर हो गए हैं, जबकि अर्शदीप को भी मौका नहीं मिला है। वहीं, रिंकू सिंह आज पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे।
IND vs PAK Asia Cup Final: एकसाथ ट्रॉफी के साथ नहीं हुआ फोटोशूट
भारत और पाकिस्तान के फाइनल में दोनों कप्तानों का फोटोशूट एकसाथ नहीं हुआ है। सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने अलग-अलग तस्वीरें खिंचवाई हैं।
IND vs PAK Asia Cup Final: टॉस से पहले पाकिस्तान के नखरे शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स से खबर आई है, कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा टॉस के दौरान भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात नहीं करेंगे। वो वकार यूनुस के साथ चैट करेंगे।
IND vs PAK Asia Cup Final: हार्दिक पंड्या को लेकर सस्पेंस
हार्दिक पंड्या मैदान में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह से बातचीत करते नजर आए हैं। वो वार्मअप करते नहीं दिखे हैं। हालांकि, वो प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला टॉस के बाद होगा।
IND vs PAK Asia Cup Final: हेड टू हेड मल्टी नेशन टूर्नामेंट फाइनल (कम से कम 5 टीम)
मैच खेले गए: 5
भारत ने जीते: 2
पाकिस्तान ने जीते: 3