IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20i पर कोहरे ने पानी फेर दिया। लखनऊ में धुंध होने के चलते मैच नहीं हो सका।  सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी तेजी से वायरल हो रही है। टिकट के पैसे वापस मांग रहे हैं। 

IND vs SA 4th T20i Called Off: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला घने कोहरे के चलते रद्द हो गया। मुकाबले के लिए टॉस भी संभव नहीं हो सका, जिसके बाद फैंस गुस्से में आ गए और उन्होंने बीसीसीआई से टिकट के पैसे वापस करने की मांग कर डाली। लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई एकाना स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। बड़ी संख्या में भारतीय फैंस अपने हीरो को देखने के लिए स्टैंड्स में जमा हुए थे, मगर ऐसा नहीं हो सका। अब लगातार फैंस अपने पैसे वापस देने के लिए कह रहे हैं।

लखनऊ में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया का रिकॉर्ड लखनऊ के मैदान पर काफी शानदार रहा है। यहां पर अब तक मेन इन ब्लू ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। रिकॉर्ड को देख ऐसा लग रहा था, कि भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगी। 5 मैचों की टी20i सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा था, लेकिन मुकाबला ही धुंध की वजह से रद्द हो गया। अंपायर्स लगातार मैदान का निरीक्षण करते रहे, मगर 5-5 ओवर का खेल भी नहीं हो पाया।

और पढ़ें- IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग

मैच रद्द होने पर भारतीय फैंस हुए नाराज

मुकाबला रद्द होने के बाद टीम इंडिया के समर्थक स्टेडियम के बाहर काफी नाराज नजर आए। इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अपने टिकट के पैसे वापस करने की मांग करता हुआ दिखाई देता है। कई फैंस वहां पर इक्कट्ठे हैं और अपने पैसे लौटाने के लिए कह रहे हैं। इसी में एक फैन ने वीडियो में कहा कि, “मैंने 3 बोरी गेहूं बेचकर मुकाबला देखने के लिए यहां पहुंचा था, मुझे मेरे पैसे वापस कर दो।”

Scroll to load tweet…

टी20i सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 101 रनों से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए 51 रनो से जीत दर्ज की। उसके बाद तीसरे में मेन इन ब्लू ने वापसी की और एक बार फिर प्रोटियाज को 7 विकेट से हरा दिया, जिसके चलते भारत इस सीरीज में आगे निकल गया। अब श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

और पढ़ें- IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां T20i कब और कहां खेला जाएगा?