IPL 2025 CSK vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हराया है। 197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कमाल किया और लंबे समय बाद जीत दिला दी।
- Home
- Sports
- Cricket
- CSK vs RCB Highlights: बेंगलुरु ने 6155 दिन बाद चेन्नई को उनके घर में हराया, 50 रनों से दिया शिकस्त, मिली लगातार दूसरी जीत
CSK vs RCB Highlights: बेंगलुरु ने 6155 दिन बाद चेन्नई को उनके घर में हराया, 50 रनों से दिया शिकस्त, मिली लगातार दूसरी जीत

IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates, Indian Premier League 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। 197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की स्थिति खराब नजर आ रही है। टीम का स्कोर 12.5 ओवर में 80/6 है।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:CSK vs RCB Highlights: बेंगलुरु ने 6155 दिन बाद चेन्नई को उनके घर में हराया, 50 रनों से दिया शिकस्त, मिली लगातार दूसरी जीत
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:13 ओवर के बाद मैच का हाल
197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की बल्लेबाजी में 13 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 91 रन है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 1 और आर अश्विन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 42 गेंदों पर 116 रनों की जरूरत है। एमएस धोनी अभी बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:6 ओवर के बाद मुश्किल में चेन्नई
197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की बल्लेबाजी मुश्किल में नजर आ रही है। 30 के स्कोर पर 3 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं, जिसमें राहुल त्रिपाठी 5, ऋतुराज गायकवाड 0 और दीपक हुडा ने 4 रन के रूप में मिला। हेजलवूड ने 2 और भुवनेश्वर ने 1 विकेट चटकाए।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:बेंगलुरू ने चेन्नई के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 31 रन बनाए। गेंदबाजी में नूर अहमद ने 3 विकेट झटके। चेन्नई को जीतने के लिए 120 गेंदों पर 197 रनों की जरूरत है।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:बेंगलुरू के 6ठा विकेट गिरा
चेन्नई ने बेंगलुरू को छठा झटका 176 रन के स्कोर पर दिया है। रजत पाटीदार 52 रन बनाकर कैच आउट हुए हैं। पथीराना की गेंद को छक्का जड़ने के प्रयास में वो कैच आउट हो गए।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:रजत पाटीदार ने जड़ा अर्धशतक
चेन्नई के खिलाफ रजत पाटीदार ने लाजवाब पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया है। 29 गेंदों में उन्होंने अपने पचासा चौके के साथ पूरा किया है। बतौर कप्तान उनका यह पहली हाफ सेंचुरी है।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:बेंगलुरू का चौथा विकेट गिरा
145 रन के स्कोर पर बेंगलुरू का चौथा विकेट गिर चुका है। लियम लिविंगस्टन 10 रन बनाकर नूर अहमद के तीसरे शिकार बने हैं।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:विराट कोहली हुए आउट, बेंगलरू का तीसरा विकेट गिरा
पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिर चुका है। विराट कोहली 31 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद ओर कैच आउट हो गए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हुए हैं।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:बेंगलुरू का पहला विकेट गिरा
चेन्नई ने बेंगलुरू की पारी में 45 रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया है। लाजवाब लय में दिख रहे फिल साल्ट 32 रन बनाकर आउट हुए हैं। एमएस धोनी ने कमाल का स्टंप किया।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:मथीशा पथिराना आज का मैच खेलेंगे
चेन्नई सुपर किंग्स के बेबी मलिंगा कहे जाने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना आज एक्शन में नजर आने वाले हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट के चलते उन्हें बाहर रहना पड़ा था। वहीं, नेथन एलिस को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग 11 में वापसी
इस सीजन RCB के लिए पहली बार खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज प्लेइंग 11 में शामिल हैं। दूसरी पारी में वो गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं। पहले मुकाबले में KKR के खिलाफ वो इंजरी के चलते नहीं खेल रहे थे।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवूड, यश दयाल।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीसा पथीराना, खलील अहमद।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतर रही है। विराट कोहली और एमएस धोनी एक्शन में दिखेंगे।
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates:चेन्नई और बेंगलुरू के बीच महामुकाबला
IPL 2025 CSK vs RCB Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें पहली बार इस सीजन आमने-सामने हैं। लाइव मैच की शुरुआत शाम 7:30 पर होगी।