स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में ईशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी रहे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए।
सभी फ्रेंचाइजी ने 551.7 करोड़ खर्च कर खरीदे 204 प्लेयर
10 फ्रेंचाइजी ने 204 खिलाड़ियों पर 551.7 करोड़ रुपये खर्च किए। जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी 137 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बीच, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। आइए आपको बताते हैं, कि कैसी बनी है आपकी फेवरेट आईपीएल टीम...