स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Prekmier League) की मेगा नीलामी (Mega Auction) का समापन हो गया है। नीलामी के दूसरे दिन 526 प्लेयर्स पर बोली लगी। नीलामी के पहले दिन 74 खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। नीलामी के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर तेज गेंदबाज दीपक चाहर रहे। चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा।
आवेश खान सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर
नीलामी के दौरान ही आवेश खान आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनें। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए के बेस प्राइस से 9 करोड़ रुपए में खरीदा। गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को खरीदने के लिए इतनी ही रकम अदा की। राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा।