वीडियो डेस्क। IPL के 13वें सीजन के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 88 रन से हरा दिया। यह IPL में दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले हैदराबाद ने दिल्ली को अबु धाबी में इस सीजन के 11वें मैच में 15 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। दुबई में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने दिल्ली को 220 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली19 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। दिल्ली सीजन में पहली बार लगातार 3 मैच हारी है। ऋषभ पंत ने 36 और अजिंक्य रहाणे ने 26 रन की पारी खेली।वहीं, हैदराबाद के राशिद खान ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2018 में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे। राशिद के अलावा संदीप शर्मा और टी नटराजन को 2-2, शाहबाज नदीम, जेसन होल्डर और विजय शंकर को 1-1 विकेट मिला। मैच क्या खास रहा आखिर दिल्ली क्यों हारी बता रहे हैं हमारे एक्सपर्ट मध्य प्रदेश पुलिस क्रिकेट टीम के कप्तान केजी शर्मा जी।