सार

इंडिया की स्टार पहलवान गीता और बबीता फोगट की ममेरी बहन रितिका फोगट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भरतपुर में हुए कुश्ती टूर्नामेंट का फाइनल मैच हार गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी जान ले ली।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडिया की स्टार पहलवान गीता और बबीता फोगट (Geeta and Babita Phogat) की ममेरी बहन रितिका फोगट (Ritika Phogat) ने आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि, वह भरतपुर में हुए कुश्ती टूर्नामेंट का फाइनल मैच हार गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने फूफा महाबीर सिंह फोगाट और गीता-बबीता के मायके बलाली गांव में बने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उसका अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रितिका ने 12 मार्च से 14 मार्च के बीच राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में स्टेट लेवल सब-जूनियर, जूनियर महिलाओं और पुरुषों की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। 14 मार्च को खेले गए फाइनल में रितिका एक प्वाइंट से हार गई। बताया जाता है कि इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फौगाट भी मौजूद थे। हार के बाद रितिका सदमे में चली गई और अपनी जिंदगी को ही खत्म कर लिया।

गीता-बबीता की तरह बनाना चाहती थी रितिका
रितिका फोगाट भी अन्य पहलवानों की तरह गीता और बबीता के जैसे महान पहलवान बनने का सपना लेकर आई थी। इसके लिए 17 साल की रितिका अपने फूफा पहलवान महाबीर फौगाट की एकेडमी में पांच साल से ट्रेनिंग भी ले रही थी। बता दें कि दुनिया में महिला पहलवानों में फोगाट सिस्टर्स का डंका बजता है। गीता-बबीता ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में देश के लिए गोल्ड और रजत पदक जीता था। इसके बाद गीता भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं, जिन्होंने CWG में गोल्ड मैडल जीता था। उनकी छोटी बहन रितु फोगट एक पेशेवर MMA (मिश्रित मार्शल आर्ट) फाइटर हैं। वहीं, उनकी चचेरी बहन विनेश फोगट दुनिया के टॉप फ्रीस्टाइल पहलवानों में से एक हैं। वे अब टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की तैयारी कर रही है।