सार


इंडियन क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ  3 अगस्त को अपना पहला ट्वी -20 मैच खेलने उतरेगी। वर्ल्डकप 2019 के बाद टीम इंडिया का ये पहला विदेशी दौरा है।  विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं। उन्होंने दो महीने तक किसी भी तरह के क्रिकेट न खेलने की इच्छा जताई है। वे अगले दो महीने तक आर्मी के साथ अपना समय बिताएंगे।  

फ्लोरिडा. इंडियन क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ  3 अगस्त को अपना पहला ट्वी -20 मैच खेलने उतरेगी। वर्ल्डकप 2019 के बाद टीम इंडिया का ये पहला विदेशी दौरा है।  विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं। उन्होंने दो महीने तक किसी भी तरह के क्रिकेट न खेलने की इच्छा जताई है। वे अगले दो महीने तक आर्मी के साथ अपना समय बिताएंगे।  उनकी जगह टीम में ऋषक्ष पंत को मौका दिया गया है। ऋषभ पंत को लेकर कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत के पास अपने साबित करने का बड़ा मौका है। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 

क्या बोले विराट
कप्तान विराट कोहली ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी की गैरमोजूदगी में ऋषभ पंत को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह सीरीज फायदेमंद साबित हो सकती है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका है। उन्होंने कहा- ऋषक्ष के पास अच्छी काबिलियत है। हम उन्हें टीम इंडिया में लगातार खेलते देखना चाहते है।  इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। 

इस प्रकार है दोनों टीमें
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल. राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर।
कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), एविन लुईस, जॉन कैम्पबेल, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, सुनील नरेन, खैरी पिएरे और ओशेन थॉमस।