सार
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ की कॉलेज की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। पंजाब सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल में 50% की क्षमता को अनुमति दी गई है।
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात और पंजाब में सख्ती की गई है। अहमदाबाद में शनिवार व रविवार को मॉल, सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा शुक्रवार रात को नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में लॉकडाउन से साफ इनकार किया, लेकिन राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट साथ होने पर ही राज्य में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, सीमा पर तापमान मापकर ही प्रवेश दिया जाएगा।
10 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं रद्द
सरकार ने आठ बड़े शहरों में 10 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद कर परीक्षाएं रद कर दी हैं। अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को बंद करने कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है।
बस सेवा, जिम अग्रिम आदेश तक बंद
अहमदाबाद व सूरत में सार्वजनिक बस सेवा, गार्डन, जिम, जू आदि को आगामी सूचना तक बंद कर दिया गया है। राज्य में रात्रि कर्फ्यू को रात 10 से सुबह छह बजे तक कर दिया है, पहले यह रात 12 से छह बजे तक था। बाजार व मॉल खुले रहेंगे लेकिन पुलिस इनकी तथा चाय-पान की दुकानों की निगरानी करेगी।
पंजाब में स्कूल 31 मार्च तक बंद
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ की कॉलेज की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। पंजाब सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल में 50% की क्षमता को अनुमति दी गई है।
(प्रतीकात्मक फोटो)