बिहार के गया में भगवान बुद्ध की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा यानी शयन मुद्रा में प्रतिमा, पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। इस प्रतिमा को बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के द्वारा वियतनाम के दानदाताओं की मदद से बनवाया गया है। इस प्रतिमा में दाहिने हाथ भगवान बुद्ध का सिर टिका है और उनके पैर पश्चिम दिशा में है। ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने अपना आखिरी संदेश भी शयन मुद्रा में दिया था। ऐसे में ये प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।