दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों से पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
Delhi Election 2025 live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। 'आप' ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके उम्मीदवारों को 15—15 करोड़ रुपये के आफर के कॉल आ रहे हैं। उन्होंने पार्टी के 16 कैंडिडेट के पास ऐसे फोन आने का दावा किया है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल में से ज्यादातर में बीजेपी को ही बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में भाजपा को बड़ी बढ़त का अनुमान लगाया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों से पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे।
दिल्ली चुनाव पर बीजेपी लीडर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विदाई तय है। एग्जिट पोल में ऐसा साफ दिख रहा है। हमारे पास जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार 'आप' को बहुत बुरी हार होने वाली है।
ACB ने 'आप' कैंडिडेट्स को रिश्वत की पेशकश के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान लगाया गया है। इस पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमारे दल ने AAP को समर्थन दिया है। हम चाहते हैं कि AAP सत्ता में आए, एग्जिट पोल कई बार गलत सबित हुए हैं। इस बार भी संभव है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्पेशल CP SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली में 19 काउंटिंग सेंटर हैं। हर केंद्र के प्रभारी ADCP हैं, इन केंद्रों पर CAPF की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं।
कांग्रेस कैंडिडेट अभिषेक दत्त ने कहा कि आज वोटिंग में जिस तरह धांधली होती है, उससे एक संदेह बना रहता है कि चुनाव आयोग सरकार के साथ है। अरविंद केजरीवाल ने एक बार भी नहीं बताया कि पिछले 11 सालों में उन्होंने क्या काम किया है।
AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि यहां ACB(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) टीम पिछले आधे घंटे से बैठी है। पर उनके पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं। यह बहुत ही सरप्राइजिंग है। टीम लगातार किसी से फोन पर बात कर रही है। हमने पहले ही उनसे जांच के लिए जरूरी नोटिस की डिमांड की। पर उनके पास कोई कागजात नहीं हैं। उधर, पार्टी के सांसद ACB कार्यालय में हैं। वह मामले की शिकायत दर्ज कराने वहां पहुंचे हैं...फिर ACB टीम किसके निर्देश पर यहां बैठी हुई है?
Delhi Assembly Elections 2025 के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल में से ज्यादातर में भाजपा सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। गुरुवार को दो और एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आएं। उनके मुताबिक भी दिल्ली में भाजपा सरकार बनने वाली है।
ज्यादा जानने के लिए यहां देखें
Delhi ELection 2025 के एग्जिट पोल पर AAP सांसद संजय सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करवाने वाली फर्म मसाज चलाने वाली कंपनियां हैं।
ज्यादा जानने के लिए यहां देखें
'आप' के मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'गाली गलौज पार्टी' पैसे और गुंडागर्दी के दम पर चुनाव लड़ती रही है, पर कल के बाद उनका खेल खत्म हो जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने के लिए एसीबी की टीम उनके आवास पहुंची है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जारी एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि यह चुनाव नतीजों से ही पता चलेगा कि दिल्ली की सत्ता किस पार्टी के हाथ में रहेगी। पर यदि एग्जिट पोल के नतीजे सही हुए और बीजेपी को बढ़त मिलती है तो सीएम की कुर्सी का दावेदार कौन होगा?
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि भाजपा पर किसी तरह का आरोप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली की जनता AAP से पूरी तरह त्रस्त है। दिल्ली का ऐसा कोई विभाग नहीं, जहां जनता परेशान न हो। दिल्ली में पॉल्यूशन भी सबसे ज्यादा है। 8 फरवरी को AAP-दा बन चुकी पार्टी चली जाएगी।
कांग्रेस के संजय दीक्षित ने AAP के 15 करोड़ वाले आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या पता कि विधायक कौन बनेगा? ऐसे में यदि कोई पार्टी फोन करेगी तो किसे करेगी।
सांसद संजय सिंह ने कहा है कि वह खुद ACB दफ्तर जा रहे हैं और लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का आदेश मिलते ही ACB टीम एक्शन में आ गई है। टीम जांच के लिए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर रवाना हो गई है।
दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के 15 करोड़ वाले आरोप का संज्ञान लिया है और ACB को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली सरकार के मंत्री और बाबरपुर सीट से AAP कैंडिडेट गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी के सभी कैंडिडेट की बैठक हुई। उम्मीदवारों की रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली में पार्टी 50 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है। दिल्ली में AAP ही सरकार बनाएगी... जबकि दिल्ली में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जैसे बीजेपी की सरकार बन रही है...तथ्यों से पता चलता है कि ये ऑपरेशन लोटस की कोशिश है... हमारी कोशिश है कि कल काउंटिंग निष्पक्ष तरीके से हो।
Delhi Election 2025 Live: 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर चल रही पार्टी कैंडिडेट की बैठक खत्म। कैंडिडेट मोहिंदर गोयल के मुताबिक, 18 से 20 कैंडिडेट के पास पैसे लेकर भाजपा में आने के लिए संपर्क किया गया है।