विश्लेषकों के मुताबिक, न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 में टैक्स पेयर्स के अधिकारों को मजबूत करने पर फोकस किया गया है। पारदर्शिता पर भी जोर दिया गया है। हालांकि यह चार्टर में कितना असरदायक होगा, यह देखने वाली बात होगी।
- Home
- States
- Delhi
- New Income Tax Bill 2025 Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 लोकसभा में पेश किया
New Income Tax Bill 2025 Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 लोकसभा में पेश किया
;Resize=(380,220))
New Income Tax Bill 2025 LIVE in hindi: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज यानी 13 फरवरी को लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश किया। 622 पन्नों का यह बिल 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act 1961) की जगह लेगा। बिल पारित होने के बाद इनकम टैक्स एक्ट 2025 का रूप ले लेगा। अप्रैल 2026 से यह लागू होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
New Income Tax Bill 2025 Live Updates:Taxpayers के अधिकारों पर फोकस
New Income Tax Bill 2025: क्या बदलेंगे रेजिडेंसी कानून?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 के रेजिडेंसी कानूनों में बदलाव की संभावना नहीं है। आपको बता दें कि रेजिडेंसी कानूनों को ऑर्डिनरी, नॉन-ऑर्डिनरी और NRI कैटेगरी में बांटा गया है। टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रेजिडेंसी कानूनों में बदलाव होना चाहिए।
New Income Tax Bill to be tabled today: न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 के मसौदे को कैसे चेक और डाउनलोड करें?
आयकर विधेयक पढ़ने के लिए आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि ये विधेयक कुछ देर बार लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिसे आप sansad.in/ls/legislation/bills पर देख सकते हैं।
New Income Tax Bill 2025 Live Updates:10 मार्च सुबह 10 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित की गई।
New Income Tax Bill 2025: लोकसभा में आयकर विधेयक पेश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर विधेयक पेश किया।
Budget Session 2025: वक्फ बिल रिपोर्ट राज्यसभा में स्वीकार, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा
Budget Session 2025 के दौरान गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर विपक्ष के भारी विरोध के कारण सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।
Parliament Budget Session 2025 Live Update: किप्टोकरेंसी पर कानून का हो सकता है ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 में डिजिटल ट्रांजैक्शन और क्रिप्टो को लेकर नए नियम या कानून की बात सामने आ रही है। ध्यान देने की बात यह है कि अब तक सरकार की तरफ से क्रिप्टोकरेंसी पर कोई कानून नहीं लाया गया है। पर बजट 2023 में कहा गया था कि आने वाले समय में इस पर कानून लाया जाएगा। ऐसे में नए बिल को लेकर क्रिप्टो को लेकर उम्मीद बढ़ गई है।
New Income Tax Bill 2025: क्या पार्टनर से मिला पारिश्रमिक माना जाएगा वेतन?
जानकारों के अनुसार, किसी भी फर्म में पार्टनर द्वारा हासिल किया गई कोई भी धनराशि कमीशन या बोनस या फिर उसे किसी भी नाम से कहा जाए, सैलरी के मद में नहीं शामिल किया जाएगा।
New Income Tax Bill 2025 Live Updates: न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 से टैक्सपेयर्स क्या उम्मीद कर सकते हैं?
नये इनकम टैक्स बिल 2025 का मकसद टैक्सपेयर्स के दायरे को बढ़ाना है। यदि टैक्स सिस्टम सरल होगा, तभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयकर के दायरे में लाया जा सकता है। विश्लेषकों के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को सबसे ज्यादा उम्मीद इस बात की है कि नये बिल से विभागीय उत्पीड़न पर लगाम लगने की है।
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: नए कानून में ‘पिछले वर्ष’ (FY) शब्द की जगह ‘कर वर्ष’
न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 में पिछले वर्ष और निर्धारण वर्ष की अवधारणा को समाप्त किया गया है। आयकर अधिनियम, 1961 के ‘पिछले वर्ष’ (FY) शब्द को बदलकर ‘कर वर्ष’ किया गया है। इतना ही नहीं मूल्यांकन वर्ष (AY) की अवधारणा भी खत्म कर दी गई है।
New Income Tax Bill to be tabled today: कब पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल?
राज्यसभा में वक्फ बिल पेश होने के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ। इसकी वजह से राज्यसभा को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसके बाद करीबन 2-2:30 बजे के बीच न्यू इनकम टैक्स बिल को पेश कर सकती हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
New Income Tax Bill 2025: नया इनकम बिल अधिक जटिल-मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दावा किया है कि नया इनकम टैक्स बिल अधिक जटिल है, जबकि सरकार इसे पुराने इनकम टैक्स बिल से अधिक सरल वर्जन के रूप में पेश कर रही है।
New Tax Bill: निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में पेश करेंगी नया इनकम टैक्स बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज यानी 13 फरवरी को नया इनकम टैक्स बिल पेश कुछ ही देर बाद पेश करने वाली हैं।
पुराने इनकम टैक्स एक्ट को बदलेगा नया बिल
नया इनकम टैक्स बिल, साल 1961 के पुराने इनकम टैक्स एक्ट की जगह लेगा। नये बिल में टैक्स नियमों की लैंग्वेज सरल होंगी, जिसका पूरा फायदा टैक्सपेयर्स को मिलेगा। नियमों को आसान और स्प्ष्ट बनाने के लिए टैक्स के सेक्शन 25-30% तक कम किए जाएंगे।